शिवपुरी |शहर के होटल कमल हेरिटेज में शुक्रवार 24 अक्टूबर अक्टूबर को स्वान्तय सुख इवेंट के ओम ठाकुर ,शिवम गोयल,ऋषि शर्मा, हर्षा जैन उनकी टीम बीस्ट गाला म्यूज़िकल फेस्ट नाइट 2025 का आयोजन होटल कमला हेरिटेज में होने जा रहा है |
ये धमाकेदार आयोजन 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे से होटल कमला हेरिटेज ग्वालियर बायपास शिवपुरी में होने जा रहा है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख ओम ठाकुर और शिवम गोयल , ऋषि शर्मा ने बताया कि "शिवपुरी में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है जिस में नागपुर के प्रसिद्ध डीजे और कॉमेडियन अभिषेक मिश्रा आ रहें है ।
इवेंट को खास बनाने वाली हमारी टीम
इस बीस्ट गाला म्यूज़िकल फेस्ट को जादुई बनाने के लिए पूरी टीम जी-जान से जुटी है जिसमें हरसू जैन ,अनीश ठाकुर, हनी गोयल , कांची तिवारी, साक्षी तिवारी , मोहित चौकसे, प्रभात सहगल।
तो अब इंतजार किस बात का? मुख्य समारोह के लिए हो जाए तैयार, दोस्तों को बुलाइए और शानदार बीस्ट गाला म्यूज़िकल फेस्ट का हिस्सा बन जाइए।
कलेक्शन प्वाइंट
* होटल कमला हेरिटेज ग्वालियर बायपास शिवपुरी
ओम ठाकुर
98933 41535
शिवम गोयल
87709 36718
ऋषि शर्मा















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें