Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: 30 अक्टूबर को शाही पालकी में निकलेंगे खाटू नरेश, दुल्हन की तरह सजेगा गुना शहर

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*तैयारियों को लेकर बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
गुना। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार गुना के तत्वावधान में "शाही पालकी महोत्सव" बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में श्री ओमप्रकाश माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गईं जिसमें एक सेकड़ा से अधिक श्याम प्रेमी उपस्थित रहे ।
*शाही पालकी महोत्सव* के संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में और बेहतर प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गईं । यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था श्री राजपूत करणों सेना द्वारा ली गई जबकि प्रसादी वितरण व्यवस्था अग्रवाल नवयुवक दल , अग्रोहा युवा ग्रुप , जूनियर युवा ग्रुप द्वारा निभाई जाएगी ।
बैठक में उपस्थित श्याम प्रेमियों द्वारा कई सुझाव दिए गए एवं सभी कारगर सुझाव सर्व सम्मति से पारित किये गये ।
1. *शाही पालकी* होटल सम्राट  हनुमान चौराहे से दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ होकर हाटरोड , सदर बाज़ार , लक्ष्मीगंज , गुरुद्वारा , जय स्तंभ चौराहा होते हुए रात्रि 8.30 बजे तक पवनश्री गार्डन पर विराम लेगी , जहाँ बाबा श्री श्याम की *महाआरती* संपन्न होगी।
2. महाप्रसादी *पेक थाली वितरण ठीक रात्रि 8.15 बजे प्रारंभ किया जाएगा ।*
3. *शाही पालकी २०२५ चुनरी थीम* रहेगी , सभी को आवश्यक रूप से पधारना हे लेकिन यदि निर्धारित गणवेश पुरुष वर्ग *श्वेत कुरता पायजामा* एवं महिलायें *राजस्थानी परिवेश* ( चुनरी, लहरिया , बाँधनी , पटोला इत्यादि प्रिन्ट अथवा लहंगा चुनरी ) में शामिल हों तो अति उत्तम होगा । 
4. *सभी महिला पुरुषों के मेहंदी रचे हाथ* हों ।
5. *बाबा श्याम के जन्मोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाने हेतु सभी सनातनी घरों एवं संस्थानों पर दीपावली की विधुत साज सज्जा ( लाईट्स ) आगामी एकादशी तक यथावत रखें ।*
6. ⁠*यात्रा मार्ग में जिनके घर , संस्थान हों वो कम से कम एक हेलोजन अवश्य लगायें ताकि शाही पालकी यात्रा मार्ग जगमगाता रहे।*
7. ⁠. *श्याम नाम* के पट्टे *शाही पालकी यात्रा* मार्ग में एवं होटल सम्राट पर सशुल्क रु.५०/- में उपलब्ध रहेंगे ।लेकिन मात्रा सीमित होने से पहले आयें पहले पायें । 
8. *शाही पालकी यात्रा* मार्ग में अपने घरों एवं संस्थानों के सामने रांगोली सजायें  , पुष्प वर्षा करें , इत्रवर्षा कर *बाबा को रिझायें* ।
9. *शाही पालकी* में बाबा के शीश का स्पर्श निषेध रहेगा ।
10. *शाही पालकी में सवार बाबा* को इत्र रूई में भिगोकर पालकी में अर्पित करें छिड़के नहीं , जिससे बाबा का श्रंगार यथावत रहे ।
11. *शाही पालकी यात्रा* में सदैव की भांति गुलाल पूर्णत: प्रतिबंधित , परन्तु आतिशबाजी जम कर करें।
12. ⁠ *शाही पालकी* विश्राम हेतु 3*5 की मज़बूत स्वच्छ टेबल ( 1.5*5 की दो टेन्ट हाउस टेबल ) एवं निर्धारित कम से कम *पाँच किलो गुलाब पंखुड़ियाँ* आवश्यक हैं एवं टेबल चारों और फूल के कंठे से कवर करने हेतु 3*5 का कन्ठा भी लगाने की कृपा करें । 
13. ⁠*शाही पालकी विश्राम का समय अधिकत्तम 2 मिनिट रहेगा जिससे पवनश्री गार्डन समय से पहुँचा जा सके । यदि आरती करने बाले सदस्य अधिक हें तो आरती थाली की संख्या बड़ाकर 5 अथवा 11 करें ताकि सबको मौका भी मिले और विलंब भी ना हो ।बाबा श्री श्याम के अद्भुत स्वरूप को निहारें* , पूरी आरती गाने का प्रयास ना करें ।
14. ⁠स्वागत द्वार की सहयोग राशि पूर्व की भांति रु. 2100/- निर्धारित की गई हे , साथ ही दो कूपन अन्नकूट महाप्रसादी के निशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे ।
15. ⁠सिर्फ़ *81 स्वागत द्वार लगाये जाने की व्यवस्था* हे अत: स्वागत द्वार लगाने के इच्छुक व्यक्ति *दिनांक 27 अक्टूबर 2025* तक निम्न नंबर पर संपर्क कर अपना स्वागत द्वार शीघ्र सुरक्षित करें ।
श्री गोपाल शर्मा
9406573253 
श्री उमाशंकर शर्मा 9755558126
16. *मात्र शक्ति से विशेष निवेदन है कि मंहगे एवं असली आभूषण पहन कर ना आएँ।*⁠
17. ⁠पवनश्री गार्डन पहुँचने में असमर्थ *श्याम प्रेमियों हेतु इस वर्ष सिर्फ ३००० महाप्रसादी थाली तैयार करने का निर्णय लिया गया हें* , जिनके सशुल्क ( रु ५०/- ) कूपन निम्न स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे । दिनांक 29 अक्टूबर तक नियत स्थानों से कूपन प्राप्त करलें ताकि व्यवस्था बनाने में आसानी रहेगी । गौरव फ़ुटवेयर निचला बाज़ार , गर्गश्री वस्त्रालय सदर बाज़ार ,अग्रवाल सेनेटरी स्टोर्स पुरानी गल्ला मंडी , सखी कलेक्शन लक्ष्मीगंज , मित्तल जनरल स्टोर्स हाटरोड , शुभ बाज़ार केंट। राजेश अग्रवाल  संयोजक, श्री श्याम परिवार गुना ( म. प्र.) ने ये जानकारी दी।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129