शिवपुरी। मध्य प्रदेश योग संघ द्वारा 43 वी, राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता इंदौर में 25 और 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में मंगलम योग केंद्र से 11 छात्र-छात्राओं ने शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में वैष्णवी शिवहरे, रिया लक्षकार, वैष्णवी दीक्षित, ईशु कौरव, रोशनी प्रजापति, ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5 गोल्ड मेडल जीते, और रितु सोलंकी, गुलशन कुशवाह, निखिल कुशवाह, सुदर्शन सेन, रविन्द्र मलावारिया, ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 5 सिल्वर मेडल जीते, तथा देविका शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता इस टीम के साथ योग प्रशिक्षक मनीष राठौर, महिला प्रशिक्षक के रूप में प्रांजुल कटारे गए |
योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया इस टीम की बड़ी सफलता के पीछे योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी के आशीर्वाद और उनके द्वारा मिली बच्चों को प्रेरणा का ही परिणाम है|
मेडल जीतने वाले इन बच्चों को मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी जी, डॉ. अजय खेमरिया जी एवं मंगलम के सभी पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंद्र शेखर बेंमटे जी, जिला योग प्रभारी कपिल दुबे जी, योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी, अजय बाथम जी एवं समस्त पदाधिकारी ने बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें