जी हां, साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर जब हर कोई कुछ न कुछ खरीदारी करता ही है और जोरदार दिवाली मनाता है, उसके सपनों को व्यक्ति दिवाली पर जरूर पूरे करता है तो ऐसे में हमारे ग्वालियर चंबल संभाग के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी निष्का सेल्स अपनी नौ वीं एनिवर्सरी दिल खोलकर मनाने जा रहे हैं। जाने माने व्यवसाई और निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल ने ऐलान किया है कि इस खुशी में वे अपने ग्राहकों को बंपर गिफ्ट, आकर्षक डिस्काउंट देने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत हो चुकी है। यानि कि इस बार साल 2025 की दिवाली पर उन्होंने आपकी दोहरी दिवाली मनवाने की ठान ली है। यानि कि निष्का सेल्स की सातवीं साल गिरह के मौके पर ग्राहकों को 11 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक खास उपहार, डिस्काउंट और इनाम देने की बंपर घोषणा हो चुकी है।
आइए करते हैं फायदे की बात
शहर में विष्णु मंदिर रोड पर स्थित निष्का सेल्स की 9 वीं एनिवर्सरी पर जो फायदे मिलेंगे उन पर कीजिए एक नजर
1. 9 लक्की विनर ग्राहकों को मिलेगा 7995 रुपए की गिफ्ट जीतने का मौका, तो झटपट कीजिए कहीं आप पीछे न रह जाएं।
2. प्रथम 90 ग्राहकों को 999 रुपए की श्योर गिफ्ट दी जाएंगी।
3. अगर आपने 90 हजार तक के इलेक्ट्रानिक उत्पाद क्रय किए तो आपको मिलेगा 7779 रुपए कीमत का ट्रॉली बैग। 4. दोस्तों सोने पर सुहागा वाली बात ये है कि आपको इस बात एनिवर्सरी के खास मौके पर उत्पाद की खरीद पर मिलेगा 60% बंपर डिस्काउंट।
तो फिर देर मत कीजिए और आज ही चले चलिए निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड होटल आइस पेलेस के सामने शिवपुरी शो रूम पर।
एक छत के नीचे उपलब्ध हैं सभी ब्रांड
खास बात ये है कि निष्का सेल्स पर आपको एक छत के नीचे सभी ब्रांडेड कंपनी के उत्पाद मिलेंगे। सभी अत्याधुनिक फीचर्स और खूबियों से लवरेज ब्रांडेड उत्पाद आप आज ही खरीदकर घर ला सकते हैं।
इन कंपनी के उत्पाद उपलब्ध हैं
निष्का सेल्स पर आपको एलजी, ब्ल्यू स्टार, ओ जनरल, बॉश, लिभेर, मिस्टिबुशी, फिलिप्स, सिंफनी, मेट्स आदि कंपनी के सभी उत्पाद आपको यहां मिलेंगे।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें