शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने रविवार को किसान न्याय यात्रा का आयोजन किया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्वे मंत्री जयवर्धन सिंह आदि शिवपुरी आकर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने किसान न्याय यात्रा में भाग लिया और "वोट चोर गद्दी छोड़, देश बचाओ" अभियान के तहत भाजपा पर तीखे प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर जमकर निशाना साधा। गांधी पार्क मैदान में आमसभा हुई लेकिन शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर बैनर होर्डिंग पोस्टर वार की जंग देखते ही बन रही थी। इस आयोजन में किसने क्या कहा ये लिखने से पहले बता दूं कि कांग्रेस ने आज सिंधिया के गढ़ में बड़ी सेंधमारी कर दी। जिस जिले में सिंधिया जी के बीजेपी में जाते ही कांग्रेस के नाम पर नाममात्र चेहरे थे उसी शहर में उमड़ी भीड़ और व्यापक तैयारी ने ये एहसास करा दिया कि कांग्रेस जिले में फिर ताकतवर हो चली है। वह भी तब जबकि कई बड़े नाम अब कांग्रेस के साथ नहीं हैं। जिनमें पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व जिप अध्यक्ष कमला बैजनाथ सिंह यादव, राकेश गुप्ता, भोला जैन जैसे कई नेता अब कांग्रेस कैंप में नहीं थे वाबजूद इसके भारी भरकम भीड़ देखी गई।
भीड़ देख व्यंग्य कर गए सिंधिया पर जीतू
पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर व्यंग करते हुए कहा कि “कहा गया था कि सिंधिया के जाने के बाद शिवपुरी में कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं दिखेगा, लेकिन आज पूरा शहर कांग्रेस के झंडों से पट गया है और हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।"
सिंधिया को ललकारा बोले 2028 में बदला लेंगे, पिछोर में प्रीतम को लोधियों की मदद न करने वाला बताया, बोले छीनेंगे पिछोर सीट
माधव चौक से ट्रेक्टर में सवार होकर गांधी पार्क पहुंचे जीतू पटवारी का जगह जगह स्वागत हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ललकारते हुए कहा कि “सिंधिया परिवार दशकों से इस क्षेत्र में सत्ता में रहा, लेकिन रोजगार, उद्योग और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। जब चुनाव हारे तो पद की लालसा में भाजपा में जाकर सरकार गिरा दी।" इन सब बातों का हिसाब 2028 में होगा। पटवारी ने मंच से प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि “अत्याचारों का दौर अब लंबा नहीं चलेगा, 2028 में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक-एक अन्याय का हिसाब लिया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि “प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, पुलिस पर हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। सिवनी और अशोकनगर जैसी घटनाओं ने सरकार की नाकामी उजागर कर दी है।"
सभा में पटवारी ने कहा कि “मध्यप्रदेश में किसान परेशान हैं, महंगाई चरम पर है और सरकार किसानों की आय दुगनी करने के वादे से पूरी तरह मुकर चुकी है।" उन्होंने कहा कि आज किसानों को खाद, बीज और बिजली के दाम दोगुने चुकाने पड़ रहे हैं, लेकिन फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं।
पटवारी ने आरोप लगाया कि "सरकार ने मंडी समितियों पर भाजपा के दलाल बैठा दिए हैं, जिससे किसानों का हक छीना जा रहा है।
गुना, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों में सहकारी बैंकों में करोड़ों के घोटाले हुए, लेकिन कार्रवाई शून्य रही।"
मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी साधा निशाना
पटवारी ने कहा कि “छिंदवाड़ा में बच्चों की सिरप पीने से मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री असम के जंगलों में हाथियों को गन्ना खिलाने में व्यस्त रहे। छोटे डॉक्टरों पर कार्रवाई कर सरकार ने पल्ला झाड़ लिया। ग्वालियर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि “जो संविधान का अपमान कर रहे हैं, उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है।" उन्होंने सिंधिया से पूछा कि “क्या वे बाबा साहेब के संविधान को मानते हैं या नहीं?"
सभा के अंत में पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “अब समय आ गया है, नगर, विधानसभा और लोकसभा, तीनों चुनावों के लिए तैयार हो जाइए। इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है, और इसकी शुरुआत शिवपुरी से होगी।"
पिछोर के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी पर निशाना साधा और कहा कि लोधियों पर हमला होता है तो वे चुप रहते है। अगले चुनाव में कांग्रेस पिछोर की सीट वापस लेकर रहेगी। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
विधायक बाबू जड़ेल बोले “पटवारी हैं नाना पाटेकर"
सभा में श्योपुर विधायक बाबू जड़ेल ने मंच पर आते ही जीतू पटवारी की तुलना अभिनेता नाना पाटेकर से करते हुए कहा, "अब फिल्म शुरू हुई है, और 2028 में इसका क्लाइमेक्स आएगा, जब कांग्रेस की सरकार बनेगी।" उनके इस बयान पर कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
ट्रक छोड़कर ट्रेक्टर में बैठे, खुद किया ड्राइव
पटवारी दोपहर करीब 2 बजे शिवपुरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गुना बाईपास स्थित कांग्रेस के नवीन जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो के रूप में गुना बाईपास से गुरुद्वारा चौक, माधव चौक होते हुए गांधी पार्क तक ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली निकाली। पूरे मार्ग में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के लिए तैयार किया गया मिनी ट्रक छोड़कर उन्होंने एक किसान का ट्रैक्टर चलाकर जनता के बीच किसान हितैषी छवि का संदेश दिया। हालांकि ट्रेक्टर पर कई नेता सवार थे जिसे लेकर इंजीनियर मनमोहन रघुवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि ट्रेक्टर पर सिर्फ चालक का परमिट होता है बाकी सवारों का क्या ?
जिनेश जैन ने किया आतिशी स्वागत, बेनर पोस्टर में सबको पीछे छोड़ा
जिला कांग्रेस के बैनरतले रविवार को आयोजित किसान न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्वंतरी जयवर्धन सिंह शामिल हुए। इस दौरान नगर में पोस्टर वार देखने को मिला। माधव चौक से लेकर सभा स्थल तक बड़े बड़े होर्डिंग, बेनर, पोस्टर प्रतिस्पर्धा में लगाए गए थे। इनमें कांग्रेस नेत्री प्रियंका शर्मा ने बैनर पोस्टर लगाए तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिनेश जैन ने बड़े पैमाने पर पोस्टर होर्डिंग लगाकर सभी को पीछे छोड़ दिया। बाद में जब रैली यात्रा निकाली गई तो जिनेश जैन ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जीतू पटवारी का जोरदार स्वागत करते हुए। आने वाले चुनाव में अपनी प्रवल दावेदारी पेश कर दी है। इधर पिछोर से 6 बार के कद्दावर विधायक केपी सिंह कक्काजू की कार्यक्रम से दूरियां चर्चा का विषय बनी।
जेब कट ने कटवाई शिवपुरी की नाक
शिवपुरी में जौरा विधायक पंकज उपाध्याय कि जेब किसी जेब कट ने काटकर शिवपुरी की नाक कटा डाली। जेब कट ने 55 हजार सहित मोबाइल उनकी जेब से उड़ा दिया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें