शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं एसडीएम आनंद सिंह राजावत के मार्गदर्शन में 6 सदस्यीय दल ने विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी का प्रतिनिधित्व किया। शिवपुरी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं कोच निखिल चौकसे ने बताया की विदिशा में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 500 से अधिक खिलाड़ी ने सहभागिता की।
जिसमें शिवपुरी के आर्यमन खंडेलवाल आराध्या चौराशि ,अनय मित्तल, विवेक छाबड़ा, अक्षांश जैन, हृदव हरियाण, टीम मैनेजर भव्यांश श्रीवास्तव का प्रदर्शन शानदार रहा।
*अंडर - 15
शिवपुरी के विवेक ने होशंगाबाद के अमोघ सिंह चौहान को 15 -10 और 15 - 4
से सीधे सेटों में शिकस्त दी ।
दूसरे राउंड में शिवपुरी के विवेक का मुकाबला भोपाल के दुर्बत काले से हुआ जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की एवं
मध्य प्रदेश के टॉप 64 में जगह बनाई तीसरे राउंड में विवेक का मुकाबला विदिशा के राहुल रघुवंशी से हुआ जिसमें उन्हें 8 - 15 ,15- 14,14- 15 से एक कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी।
वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के अनय मित्तल प्रथम राउंड में बाई मिली एवं सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश किया जिसमें अनय ने ग्वालियर के दिव्यांश बिंदवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज कर m.p ke टॉप 64 में जगह एवं 3 राउंड में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला मध्य प्रदेश के छठवीं वरीयता प्राप्त मोहित सोलंकी से हुआ जिसमें 15- 4,15- 5 से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।
आर्यमन खंडेलवाल का मुकाबला मध्य प्रदेश के आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जबलपुर के पृथु गौतम से हुआ।
जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जीत से सिर्फ एक पॉइंट दूर रह गए 15- 13,13- 15,14- 15 शिकस्त झेलनी पड़ी ।
वही आराध्या चौरासी अक्षांश जैन एवं हृदय हरियाणवी का भी प्रदर्शन संतोष जनक रहा।
शिवपुरी के खिलाड़ियों ने गोपीचंद अकादमी और स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया धार के खिलाड़ियों के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं मध्य प्रदेश के 256 के क्वालीफाइंग ड्रॉ में टॉप 64 जगह बनाने में सफलता प्राप्त की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी क्लब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन के लिए मेडिकल सुपरीटेंडेंट श्री आशुतोष चौरीशि, तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, डॉ एमडी गुप्ता, दीपक अग्रवाल , नंदकिशोर राठी ,राजेश कोचेटा, सर्वेश अरोड़ा ,महेंद्र दीक्षित, नितिन चौकसे, आशीष जैन, नीरज अग्रवाल, वासित अली,अजय सांखला , ,हर्ष मित्तल , राजू हरियाणी , संजय छाबड़ा,अंकेश जैन,सचिन खंडेलवाल ,अकादमी के देवास्व मिश्रा, नैतिक शिवहरे, माधवी राठौर, शिवा श्याम पाराशर,अमन चौधरी, कनक अग्रवाल , पुन्या अग्रवाल ,मोली गुप्ता,आर्यन जैन, जक्श चौकसे , जार्विश शर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें