शिवपुरी। आध्यात्मिक गुरु रघुवीर सिंह जी गौर द्वारा संचालित वर्ल्ड स्प्रिचुअल फाउंडेशन द्वारा दीपावली मिलन के अवसर पर स्थानीय मातोश्री होटल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आध्यात्मिक गुरु रघुवीर सिंह जी ने अपने उद्वोधन में कहा कि शक्तिपात भारतीय जान विज्ञान का अदभुत प्रमाण है, जिसे संपूर्ण विश्व स्वीकार कर रहा है, आत्मसात कर रहा है।जब अशांति का वातावरण सभी तरफ निर्मित है, हर व्यक्ति व्याकुल है, अशांत है, तब भारतीय संस्कृति ज्ञान दर्शन ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकता है। शक्तिपात को आज दुनिया समझ रही है।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने सबसे पहले गुरु रघुवीर सिंह जी का विस्तृत परिचय और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि रघुवीर सिंह जी जैसे लोग कम है, और शिवपुरी के लिए ये उपलब्धि गौरव की बात है कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले आध्यात्मिक गुरु हमारी शिवपुरी से ही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव गीतकार गीत ऋषि हरिश्चंद्र जी भार्गव ने की,जिनका स्वागत सुनीत चौहान, गोविंद अनुज व योगेन्द्र शुक्ला ने किया।
तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें विदिशा से आए सत्येंद्र सत्यज ने कविता प्रस्तुत की आज अयोध्या में देखो ये अवसर आया है, मंदिर का निर्माण हुआ है क्षण गौरव का पाया है,
योगेन्द्र शुक्ला ने दीप कहता है में कुछ ऐसे जलु, द्वेष ईर्ष्या के तम को हरु।
उर्वशी गौतम ने श्री राम को जीवन अर्पित करती हु,
गोविंद अनुज ने जीवन में कुछ अच्छा काम करे,
श्याम शास्त्री ने गीत कुछ ऐसे गाता हु, भक्तिभाव को पाता हु,
संजय शाक्य ने सब को गले लगाए हम, भेदभाव बिसराए हम,
राकेश सिंह ने दिल से दिल मिल जाए जब, ऐसे गीत सुनाए सब,
अजय अविराम, बसंत श्रीवास्तव और
इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज, रामकिशन मौर्य, शिवकुमार राय, हेमलता चौधरी, भगवान सिंह यादव, राकेश भटनागर भ्रमर ने भी काव्य पाठ प्रस्तुत किया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें