ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने टर्मिनल परिसर में स्थापित स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राजमाता की आज 106 वी जयंती है। राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर के लिए रवाना हुए।
विमानतल पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया तथा सर्वश्री अभय चौधरी, अनिल सांखला, विनय जैन,मधुसूदन सिंह भदोरिया व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
विमानतल पर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, डीआईजी श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं एडीएम श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इधर दौरे पर ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पुष्पांजलि अर्पित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर, चंदेरी, पिछोर दौरे पर हैं उन्होंने अम्मा महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। कहा, "मेरे जीवन की प्रेरणापुंज, मेरी पूज्य आजी अम्मा, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मजयंती पर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करता हूँ।"
ग्वालियर में भावांजलि पुष्पांजलि का हुआ आयोजन
ग्वालियर ने अम्मा महाराज की जयंती पर भावांजलि और पुष्पांजलि का कार्यक्रम सुबह 9 बजे रखा गया। जिसमें महारानी श्रीमती प्रिय दर्शनी सिंधिया, सांसद भारत सिंह, माया सिंह, संदीप जैन सहित अनेक नेता शामिल हुए।
उनकी पुत्री प्रदेश सरकार की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रहीं श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,
मातृगौरव : जिसका आशीर्वाद ही मेरी साधना बन गया...
कैलाशवासिनी अम्मा महाराज राजमाता विजयराजे सिंधिया - जिन्होंने मेरे जीवन में माँ, पिता, गुरु, भगवान और पथप्रदर्शक - इन सभी रूपों को एक साथ साकार किया। उनका स्नेह मेरे अस्तित्व की जड़ है, उनकी छाया मेरी शक्ति का आधार।
आज, उनकी जयंती पर, हृदय विनम्र होकर कृतज्ञता से भर उठा है। वह केवल मेरी माँ नहीं थीं, वे मेरी आत्मा की दिशा थीं। जिन्होंने मुझे यह सिखाया कि कर्म ही पूजा है और प्रेम ही धर्म।
उनके आदर्शों की सुगंध मेरे हर कदम में समाई है, उनके संस्कार मेरी हर सफलता का मौन आशीर्वाद हैं।
आज मैं पुनः संकल्प लेती हूँ कि उनकी शिक्षाओं, उनके आदर्शों और उनके तेजस्वी जीवन-पथ पर सदा चलती रहूँगी।
शिवपुरी में शिवाभिषेक
शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी (अम्मा महाराज) की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शिवाभिषेक एवं प्रसादी वितरण किया गया। शिवपुरी में शहर के मंशापूर्ण मंदिर पर संजय गौतम, अमर दीप शर्मा, विपुल जेमनी, राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह, अशोक शिवहरे, बलवीर यादव, विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
#rajmatavijyarajesindhia

















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें