शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की पीआईसी के वरिष्ठ पार्षद और सदस्य रामसिंह यादव ने भी अब पीआईसी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए विरोध का बिगुल फुक दिया है। रामसिंह यादव ने पीआईसी के दो बिंदुओं पर एतराज जताया है और विरोध स्वरूप शिकायत सीएमओ से कर दी है। दरअसल इनमें से एक बिंदु आउट सोर्स भर्ती का है जिसे लेकर भोपाल से भी आपत्ति और जवाब तलब किया गया है। जबकि दूसरा मामला सतनवाडा के फिल्टर प्लांट के मेंटिनेंस का है।
बता दें कि रामसिंह नगर पालिका वार्ड 19 के पार्षद है जिन्होंने पीआईसी के दो बिंदुओं को नियम-विरुद्ध बताते हुए निरस्त करने की मांग की है। ये मामला 13 अक्टूबर को हुई बैठक के 3 और 4 क्रम पर है जिन पर आपत्ति करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें