इन दुकानों पर भी कार्रवाई की गई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जब शिवहरे दूध डेयरी, शिवपुरी के संचालक सतीश शिवहरे से लिए गए सैंपल की जांच की, तो वह मिलावटी पाए गए। इस पर एडीएम 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया, जो अब तक जमा नहीं किया गया है।
इसी आधार पर लगाया जुर्माना
गुप्ता किराना, पोहरी ₹50,000
राधिका डेयरी, करैरा- ₹50,000,
धर्मेंद्र यादव डेयरी, दिनारा- ₹25,000,
वीरेंद्र यादव, दिनारा- ₹10,000,
विष्णु शर्मा - ₹2,00,000,
केला देवी डेयरी, दिनारा- ₹40,000 जुर्माना।
इनके लाइसेंस किए निलंबित
राधिका डेयरी, करैरा, गुप्ता किराना, पोहरी शिवहरे दूध डेयरी, शिवपुरी
इन पर तो लाइसेंस ही नहीं थे















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें