फिरोजाबाद/शिवपुरी/भोपाल। 137 वर्ष से संचालित अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के शीर्ष पद।का त्रिवार्षिक निर्वाचन रविवार को संपन्न हुआ। महासभा के केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष पद पर फिरोजाबाद निवासी डॉ मधुरिमा गुप्ता ने विजयीश्री प्राप्त की है। अपनी विजय के साथ केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष डा. मधुरिमा गुप्ता ने कहा कि उनकी जीत, देश और समाज की महिला शक्ति की जीत है। मैं अपने पूरे सत्र के दौरान महिलाओं से संबंधित योजनाओं को प्रत्येक मातृशक्ति तक पहुंचाने और उन्हें उसका लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी। उनकी ऐतिहासिक विजय पर शुभचिंतकों ने पुष्पहारों से उन्हें लाद दिया। ढोल ताशे और आतिशबाजी छोड़ी।
बता दें कि देश की 168 शाखा सभाओं और 134 महिला मंडल के प्रतिनिधियों ने उन्हें वोट देकर विजयी बनाया।
केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष पद के लिए कुल 407 वोट पड़े। इनमें से डा. मधुरिमा गुप्ता ने 217 वोट प्राप्त किए, डा. मधुरिमा गुप्ता ने प्रतिद्वंदी को परास्त कर 30 मत से जीत दर्ज की।
शिवपुरी MP से है डॉ मधुरिमा गुप्ता का नाता
डॉ मधुरिमा गुप्ता बचपन से ही होशियार हैं। उनकी शिक्षा शिवपुरी एमपी में हुई। उनके पिता डॉ के सी गुप्ता जी हिंदी के ख्यातनाम प्रोफेसर रहे हैं शिवपुरी के माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उन्होंने सालों अपनी सेवाएं दीं और कई युवाओं को शिक्षित किया। उनके सुपुत्र चंद्रगुप्त ने भी शिवपुरी में शिक्षा हासिल की बाद में भोपाल जा बसे। वर्तमान में आप एमपी नगर स्थित प्रतिष्ठित होटल एमराल्ड के मालिक हैं।
दीदी डॉ मधुरिमा गुप्ता को बधाई
दीदी डॉ मधुरिमा गुप्ता को अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर शिवपुरी में चंद्रगुप्त के मित्र दिनेश गुप्ता संचालक मोहन मेडिकल, डॉ सुनील सक्सेना दवाई के थोक विक्रेता, पत्रकार विपिन शुक्ला मामा, एडवोकेट संजीव बिलगैया, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव,राजीव चान्ना, नीलू शुक्ला, ग्वालियर निवासी ए ई राजीव शर्मा, अवनीश शर्मा सहित भोपाल स्थित राधा माधव समिति के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें