Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: मानसिक रोग जागरूकता शिविर लगाकर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राइजर व क्लासिक ने की सेवांकुर सेवा सप्ताह की शुरुआत

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*डॉ योगेंद्र रघुवंशी ने बताया मानसिक और भावनात्मक और सामाजिक कल्याण का महत्व
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राइजर, क्लासिक द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह सेवांकुर की शुरुआत स्थानीय बाल भवन, वीर सावरकर पार्क परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर के साथ की गई। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ योगेंद्र रघुवंशी के द्वारा वर्तमान समय में मानसिक रोग, तनाव को लेकर प्रेरक उद्बोधन दिया और व्यक्ति को भावनात्मक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण को लेकर कहा कि आज भले भी व्यक्ति कितनी भी व्यस्तता में अपना जीवन जी रहा हो लेकिन उसे धैर्य जरूर धारण करना चाहिए क्योंकि इससे ही जीवन जीना आसान होता है और हर समस्या का हल भी निकल जाता है। यदि कभी किसी बात या शारीरिक रूप से कोई समस्या महसूस होती है तो तनाव या मानसिक बीमारी के लिए मनोचिकित्सक से सलाह मशविरा कर चिकित्सकीय परीक्षण जरूर कराए। साथ ही डॉ योगेंद्र रघुवंशी ने कहा कि आज हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहाँ इंसान अंतरिक्ष तक पहुँच गया है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से भविष्य लिख रहा है, लेकिन अपने ही मन की गहराइयों को समझने में अक्सर चूक जाता है। मानसिक स्वास्थ्य केवल बीमारियों से बचना नहीं है, यह जीवन जीने की कला है। यह वह शक्ति है जो हमें तनाव, चिंता और अकेलेपन के बीच भी आगे बढ़ने का साहस देती है। दुर्भाग्य से, समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अभी भी कलंक महसूस करते है। यदि किसी को अवसाद हो, चिंता हो, या थकान से जूझ रहा हो, तो हम अक्सर उसे कमज़ोर” कह देते हैं। लेकिन साथियों, याद रखिए, मन की पीड़ा भी उतनी ही वास्तविक है जितनी शरीर की पीड़ा, इसलिए सबसे पहला कदम है  कलंक तोड़ना। हमें मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने से डरना नहीं है, शर्माना नहीं है। जिस तरह हम बुखार में डॉक्टर के पास जाते हैं, उसी तरह मन की थकान और दर्द के लिए भी विशेषज्ञ से मदद लेना उतना ही स्वाभाविक होना चाहिए। डॉ योगेंद्र रघुवंशी के प्रेरक उद्बोधन पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से मानोचिकित्सक के रूप में मिली अनुकरणीय सेवाओं के प्रति आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इसके साथ बाल भवन के प्रभारी शिक्षाविद मधुसूदन चौबे भी मौजूद रहें। इस अवसर पर सेवा सप्ताह सेवांकुर में प्रांत के एरिया लीडर लायन गोपिंद्र जैन, रीजन के चेयरपर्सन एमजेएफ लायन इंजी पवन जैन (पीएस), जोन चेयरपर्सन लायन कपिल सहगल विशेष रूप से मौजूद रहे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के साथ सेवांकुर सेवा सप्ताह में सहयोग प्रदान करने वाली सहयोगी संस्थाएं लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष संजीव ढींगरा, सचिव अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश हरियाणी सहित अशोक रंगड़, शिवम अग्रवाल व गजेंद्र शिवहरे एवं लायंस क्लब राइजर्स संस्था अध्यक्ष पुनीत गोयल, सचिव सूरज बंसल, कोषाध्यक्ष रमन गुप्ता सहित अनुज सराफ, गौरव खंडेलवाल,राजीव गुप्ता, तरुण गुप्ता आदि पदाधिकारी व सदस्यगण भी इस सेवा गतिविधि में शामिल हुए।
*इनकी रही सहभागिता*
 सेवांकुर सेवा सप्ताह के इस जागरूकता कार्यक्रम में क्लब कॉर्डिनेटर रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन (नरवर) एवं सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा मुकेश गोयल, श्रीमती प्रियंका मयंक भार्गव, श्रीमती सुधा रविन्द्र गोयल, श्रीमती रितु कृष्ण मोहन गोयल(बंटी) सहित संस्था की श्रीमती संगीता पवन जैन, श्रीमती लता मुकेश जैन, श्रीमती मीरा रवि गोयल, श्रीमती कविता ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती रुचि रितेश सांखला, श्रीमती नीलम सुनील बिसानी, निर्मल जैन, पारस जैन, राजेंद्र शिवहरे, संजीव जैन माणिक, सतीश अग्रवाल, पंकज जैन, संजय अग्रवाल, अंकुर सिंघल, अर्पित बंसल सहित मातृशक्ति के रूप में श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती प्रगति जैन, श्रीमती सुमति बंसल, श्रीमती मीना जैन एवं श्रीमती सपना अग्रवाल आदि शामिल हुए। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129