Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: मेडिकल कॉलेज में आयोजित कांन्फ्रेंस में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जटिल रोगों के बारे में रखे अपने विचार

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*मेडिकल कॉलेज में 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 का हुआ समापन
शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्याल एवं चिकित्सालय शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन एवं बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी के नेतृत्व में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा 4 दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस SOBSICON 2025 का समापन आज रविवार को हुआ। कॉन्फ्रेंस में देश एवं प्रदेश से आए हुए डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रस्तुत किये जिससे नवीन तकनीकी और जानकारी का आदान-प्रदान कर चिकित्सा शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने में मदद मिल सके जिससे आगामी भविष्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया जा सके। इसी के साथ-साथ चिकित्सक सामाजिक परिवेश में ईमानदारी से मरीजों को यथासंभव इलाज देकर समाज हित में कार्य करने पर विस्तृत विस्तृत चर्चा कर अपने- अपने विचार रखे। इस दौरान एमपी मेडिकल काउंसिल के द्वारा नामित ऑब्जर्वर डॉक्टर कमल कच्छावा प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री विभाग जीएमसी दतिया के तत्वाधान में कॉन्फ्रेंस का निरीक्षण संपन्न हुआ।
बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 का आज रविवार को समापन किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश के जाने-माने सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जटिल रोगों के बारे में विस्तृत चर्चा कर अपने- अपने विचार रखे। कांफ्रेंस में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कम्यूनिटी मेडीसिन, पैथोलॉजी, फार्मेकोलॉजी इत्यादि सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।  
इस दौरान प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर शर्मा ने बताया कि कांफ्रेंस में 200 से ऊपर देश प्रदेश के डॉक्टर्स एवं वैज्ञानिकों द्वारा शोध पत्र, पोस्टर प्रेजेंटेशन,"यंग साइंटिस्ट सेशन" (young scientist session) चलाए गए। इन सेशन का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र- छात्राओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आकर्षित करना है। सेशन के बाद शिव की नगरी शिवपुरी के टूरिस्ट स्थानों का भ्रमण कर सांस्कृतिक विरासत को अपने अपने मोबाइलों में सेल्फी के रूप में कैद किए गए।
इस दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर  आशुतोष चौऋषि एवं SOBSICON 2025 के डॉक्टर सुखेश मुखर्जी एम्स भोपाल, डॉक्टर बी एस डाँगी पीपुल विश्वविद्यालय,  डॉक्टर अनंत राखोन्डे, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर धर्मवीर शर्मा, सचिव डॉ ज्योति शुक्ला, डॉ शालिनी रत्नाकर, डाॅ नरेन्द्र, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना,सहित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं,पैरामेडिकल स्टाफ सहित कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।
*SOBSICON संस्था बनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास: डॉक्टर शशांक त्यागी
- *श्री मंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में नेशनल कॉन्फेंस के दूसरे दिन विभिन्न वक्ताओं ने रखे अपने विचार
शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि आए अन्य प्रदेशों से आए विशेषज्ञ डॉक्टर डॉक्टर सुखेश मुखर्जी एम्स भोपाल,डॉक्टर राजीव शुक्ला अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, डॉक्टर अनिमेष जैन कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज बँगलौर कर्नाटक,डॉक्टर बी एस डाँगी पीपुल विश्वविद्यालय,डॉ आदित्य जैन कार्डियोलॉजिस्ट ग्वालियर, डॉ सत्यम जयंत मेडिसिन विभाग जीएमसी ग्वालियर,  प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर शर्मा एवं आयोजक सचिव डॉ ज्योति शुक्ला,डॉक्टर पंकज शर्मा,डॉक्टर अनंत राखोंडे सहित अन्य डॉक्टर्स ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान आयोजन कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य चिकित्सकगणों को श्री फल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने कहा कि डॉक्टर शशांक त्यागी द्वारा 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 के माध्यम से शिवपुरी में अन्य प्रदेशों से डॉक्टर्स आए , इतने बड़े सफल आयोजन के लिए डॉक्टर त्यागी की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा मुझे यहां पर आकर बड़ा उत्साह दिखा और अच्छा कार्यक्रम किया हैं जो अब समय चल रहा है नई टेक्नोलॉजी और साथ सुपर स्पेशलाईजेशन आगे जाकर सुपर स्पेशलाईजेशन के दौर में ऐसी कांफ्रेंस का होना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान अपराजिता तोमर, डॉक्टर राजेश अहिरवार, डॉक्टर नीति अग्रवाल, डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य जूनियर, सीनियर एवं वरिष्ठ चिकित्सकगण के साथ स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी ने कहा कि SOBSICON की स्थापना 2011 में सैकड़ो मेंबर्स के साथ की गई थी इसका पहला आयोजन हमने 2012 मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में किया था उसके बाद विभिन्न कांफ्रेंस आयोजित की गई। तत्पश्चात शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 आयोजित की जा रही है SOBSICON संस्था बनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना, रोगियों की देखभाल को बढ़ाना, और चिकित्सा आपात स्थितियों के बारे में जनता को सूचित करना है। अन्य उद्देश्यों में स्वास्थ्य सेवा संगठनों के माध्यम से नीति को आकार देना और सामाजिक असमानता को दूर करना शामिल है।
इसी के साथ समस्त अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अपने अनुभव साझा किए और अपने कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉक्टर ज्योति शुक्ला द्वारा एवं आभार व्यक्त प्रोफेसर डॉक्टर धर्मवीर शर्मा द्वारा किया गया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129