#धमाका_डिफरेंट_खबर: दोस्तों याद है वो गाना, परदेशी परदेशी जाना नहीं ? क्या भूल गए, तो देख सुन लीजिए फिर से। दोस्तों ये मोबाइल लोगों की मुसीबत बन गया है। लोगों की निजी जिंदगी के अंतरंग पलों को सार्वजनिक कर रहा है। इधर बेचारी मीडिया की फजीहत हो रही है। वह खबर चलाए तो मुसीबत और न चलाए तो मुसीबत। आप समझ गए न हम क्या कह रहे हैं? अगर खबर नहीं चलाई तो लोग कहने लगते हैं च्यवनप्राश मिल गया और चला दी तो नहीं मिला होगा ? खैर बातें हैं बातों का क्या वो तो बनी ही है बातों के लिए...तो अब एक और वायरल video देखिए जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के किसी रिसॉर्ट में पहुंचे पूर्व मंत्री और पोहरी के विधायक सुरेश राठखेड़ा के पुत्र नृत्यांगनाओं पर नोटों की बारिश कर बैठे। परदेशी परदेशी जाना नहीं पर वे ऐसे फैन हुए की नोटों की गड्डियों को दनादन न्योछावर कर डाला। ये वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है। हालांकि हम दावा नहीं करते कि ये वीडियो पूर्व मंत्री पुत्र का ही है या फर्जी। एक और बात उनके दोस्त भी इस नृत्य में आउट ऑफ बॉर्डर दिखाई दे रहे हैं अगर ये शादी शुदा है तो उनके घरों की देवी जरूर प्रकोप बर्षा करेंगी!
शिवपुरी। दोस्तों ये मोबाइल लोगों की मुसीबत बन गया है। लोगों की निजी जिंदगी के अंतरंग पलों को सार्वजनिक कर रहा है। इधर बेचारी मीडिया की फजीहत हो रही है। वह खबर चलाए तो मुसीबत और न चलाए तो मुसीबत। आप समझ गए न हम क्या कह रहे हैं? अगर खबर नहीं चलाई तो लोग कहने लगते हैं च्यवनप्राश मिल गया और चला दी तो नहीं मिला होगा ? खैर बातें हैं बातों का क्या वो तो बनी ही है बातों के लिए...तो अब एक और वायरल video देखिए जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के किसी रिसॉर्ट में पहुंचे पूर्व मंत्री और पोहरी के विधायक सुरेश राठखेड़ा के पुत्र नृत्यांगनाओं पर नोटों की बारिश कर बैठे। परदेशी परदेशी जाना नहीं पर वे ऐसे फैन हुए की नोटों की गड्डियों को दनादन न्योछावर कर डाला।ये वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है। हालांकि हम दावा नहीं करते कि ये वीडियो पूर्व मंत्री पुत्र का ही है या फर्जी। एक और बात उनके दोस्त भी इस नृत्य में आउट ऑफ बॉर्डर दिखाई दे रहे हैं अगर ये शादी शुदा है तो उनके घरों की देवी जरूर प्रकोप बर्षा करेंगी!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें