Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शहर की सड़कों पर जानलेवा मल्लयुद्ध करते सांड, नपा नींद में, जनता की जान जोखिम में, एडवोकेट संजीव बिलगैया की एक्टिवा दे पटकी, देखिए video

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में चल रहे गृह युद्ध के कारण जनता बेहाल है, पार्षदगण और अध्यक्ष की लड़ाई- झगड़े को 6 माह होने को है, शहर के विकास और सुरक्षा को छोडकर सब अपने अपने तर्क-कुतर्क सोशल मीडिया पर परोस कर ज्ञान बाट रहे हैं, इधर आवारा मवेशियों का जमघट आवाम की सुरक्षा में खतरा बना हुआ है, वे इन नेताओं की तरह ही खुलेआम सड़कों पर भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। आपको याद दिला दें कि शिवपुरी शहर में आवारा सांड की लड़ाई में 4 मौतें हो चुकी है, जबकि कुछ लोग घायल हो चुके हैं लेकिन नगर पालिका का अमला नगर की सड़कों से आवारा पशुओं को नहीं हटवा पा रहा और वे लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। अब बीते कल की ही बात है जब दो सांड अचानक मल्लयुद्ध करने लगे। सींग से सींग टकराते ये सांड किसी की भी जान ले सकते थे।
ये घटनाक्रम एडवोकेट संजीव बिलगैयाँ के निवास के सामने महल रोड के मुख्य मार्ग पर हुआ, दोनों सांड इस कदर उलझे कि उन्होंने वकील साहब की एक्टिवा पटक दी। इतना ही नहीं सांडों की लड़ाई के चलते भय का माहौल बन गया था आसपास के लोग घरों में जा छुपे और सड़क पर आवागमन रुक गया। ये पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गया है, अंधेर नगरी, चौपट राजा।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129