Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "आज से सड़क जाम कर सब्जी बेची खरीदी तो होगी कारवाई", ट्रैफिक प्रभारी ने मानस भवन के पास सड़क घेरने वाले व्यपारियों की ली क्लास, video

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के मानस भवन के पास बीच सड़क को घेरकर थोक सब्जी का कारोबार करने वालों पर आज ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह की नजर पड़ गई। उन्हें चेतावनी दी कि आज के बाद सड़क घेरकर व्यापार किया तो कारवाई की जाएगी। बता दें कि यहां सुबह चार बजे से दोपहर बारह बजे तक हर दिन आप इस सड़क से निकल नहीं सकते अगर कोशिश करें तो सब्जी विक्रेता दादागिरीकरते हैं। ट्रक, ट्रॉली लोडिंग और फर्श बिछाकर सड़क पर सब्जी विक्रय की जाती हैं। ऊपर से इनके ट्रक पुरानी रेलवे स्टेशन रोड से निकलकर सीसी सड़क निपटा रहे हैं जिसे पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुश्किल से बनवाया है। यहां अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट भी संचालित की जा रही है। लोगों का कहना है कि कायदे से थोक सब्जी मंडी शहर के बाहर शिफ्ट होनी है लेकिन नपा की आंख बंद रहने से नगर के लोग परेशान है और ट्रैफिक पुलिस कभी कभी कारवाई करके इनको हिदायत देती है आज भी ऐसा ही किया गया। 
आज सुबह यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा सड़क पर (मानस भवन के पास) सब्जी मंडी लगाकर
व्यापार कर रहे लोगों को वहां से हटाया गया।
इन व्यापारियों के कारण आम रास्ता बाधित होता है
जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्हें चेतावनी दी है कि भविष्य में अपना
व्यापार सब्जी मंडी के अंदर ही करें। अगर बाहर सड़क पर सब्जी मंडी लगाकर व्यापार करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिन में ट्रेक्टर ट्रॉली की आफत 
उक्त इलाके में सिर्फ सब्जी मंडी सड़क पर नहीं लगती बल्कि व्यापारी नई पीपर समा मंडी ने प्याज टमाटर मूंगफली जो भी किसान से क्रय करते है उनके भुगतान के लिए किसान को सिटी बुलाते है जो ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ बेचारे परेशान होते है और मानस भवन के पास जाम लगाते हैं।
लोग बोले बिगड़ैल हैं ये इनको हटाया जाए
नगर के लोगों ने कहा कि थोक सब्ज़ी मंडी वाले मोटे बेशरम और बिगड़ैल हैं इन्हें यहां से हटाकर पीपर समा मंडी में भेजना ही समस्या का स्थाई हल है। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129