Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: फल कारोबारी कपिल मिनोचा ने कहा, "मुझ से मेरा पैतृक मकान खाली करवाने और हत्या के प्रयास वाले केस में राजीनामे का दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है इसीलिए मारपीट का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, चाचा चाची आज भी मेरे लिए आदरणीय", सुनिए video क्या बोले कपिल

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित फल कारोबारी कपिल मिनोचा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार भी उन्हें अपने परिवारिक संपत्ति के विवाद से सुर्खी मिल रही हैं। आज शहर के कुछ मीडिया चैनल पर कपिल मिनोचा छाए हुए है जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों पर हाथ उठाया चाचा चाही पर हमला कर दिया। एक  वीडियो भी दिखाई जा रही है जो आधी अधूरी अस्पष्ट है लेकिन पूरे आरोप में एक पक्ष की बात नजर आई कपिल नजर नहीं आए तो हमने सोचा क्यों न इस मामले को पूरा का पूरा जनता के सामने लाया जाए। कपिल चूंकि शहर के बड़े व्यवसाई हैं तो क्यों न उनसे पूछा जाए कि इस मामले में कितनी सच्चाई है। जब हमने कपिल से पूछा कि उक्त आरोप में कितनी सच्चाई है और आपका क्या कहना है तो कपिल ने कहा कि "उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वे तारकेश्वरी के अपने बचपन वाले मकान की ऊपरी मंजिल पर आज भी रह रहे हैं। नीचे चाचा रहते हैं। चाचा चाची की वे शुरू से इज्जत करते हैं आज भी कर रहे हैं। जहां तक मारपीट का सवाल है वे ऐसा क्यों करेंगे। कपिल ने कहा कि बल्कि मुझ से मेरा पैतृक मकान खाली करवाने की कोशिश की जा रही है इसीलिए मारपीट का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। जबकि उनके पुश्तैनी मकान और दुकान को मां के निधन के बाद षडयंत्र पूर्वक अपने नाम करवा लिया है। जिसे लेकर हमने एक साल पहले कोर्ट में दावा कर रखा है।
       (क्या बोले कपिल मिनोचा इनकी भी सुनिए)
उसके बाद वही मकान हड़पने के लिए मुझ पर हमला किया गया था जिसमें जान लेने की कोशिश हुई और आरोपी जेल में हैं। कपिल ने कहा कि जब हमने कोर्ट में केस लगाया है और कोर्ट पर पूरा विश्वास है तो हम क्यों किसी पर हमला करेंगे। पूरा मामला मुझे बदनाम करने का है और दवाब बनाकर मकान खाली करवाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही हत्या के प्रयास के केस में मुझ पर राजीनामे का दवाब भी बनाया जा रहा है। कपिल ने कहा कि शहर के लोगों से मेरा निवेदन है कि मुझ पर भरोसा रखें और किसी की बातों में न आएं मुझे कानून के रस्ते पर चलकर न्याय मिलने का भरोसा है इसलिए न किसी पर हमला किया न करूंगा। उन्होंने दुखी होते हुए कहा कि 
फल व्यापारी सुंदरलाल मिनोचा का गोद लिया बेटा गणेश मिनोचा जो मेरा चचेरा भाई है और विगत कुछ दिनों से जेल में है। उसने मेरे ऊपर चाकुओं से हमला करवाकर जान लेने की कोशिश की जिसके लिए 25 लाख की सुपारी दी। बाद में पुलिस ने सबूतों के साथ पकड़ा गया था अब जेल में है। उसके जेल जाने के बाद से ही परिवार के अन्य सदस्य जिनमें दीपू मिनोचा, डॉली मिनोचा, संतराम मिनोचा, सुंदरलाल मिनोचा, इंदु मिनोचा, आशा मिनोचा, मोहनलाल मिनोचा शामिल हैं ये लोग मिलकर  मुझे प्रताड़ित कर रहे है और आए दिन सभी सदस्यों द्वारा घर से निकलने का दबाव बनाया जा रहा है। दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को पूरे परिवार द्वारा एक जुट होकर झूठे आरोपों में फंसाने का षडयंत्र रचा। कपिल मिनोचा ने बताया कि उसी के परिवार के सदस्य आधी अधूरी एवं झूठी कहानी रचकर मुझ को बदनाम करना चाहते है। उन्होंने बताया कि उस दिन मुझे एवं मेरी पत्नी को डॉली मिनोचा, इंदु, आशा, सुंदरलाल मिनोचा ने गालियां देना शुरू की बिना किसी कारण के गली देने से रोका तो बहस हुई और सुंदरलाल मिनोचा ने पानी के डंके से मेरी पत्नी पर हमला किया। जिसके बचाव में मैंने बीच बचाव करते हुए उन्हें पीछे धकेला जिसको ये मारपीट का नाम दे रहे हैं एवं आधी अधूरी वीडियो बताकर झूठे आरोप लगाए जा रहे है एवं छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इन पर ठोस कारवाई की जाए। कपिल मिनोचा ने बताया कि विगत वर्ष अक्टूबर 2024 में इंदु मिनोचा ने जो कि सुंदरलाल मिनोचा की पत्नी है। संतराम मिनोचा की साली है एवं जिसका बेटा गणेश मिनोचा (हत्या के प्रयास का आरोपी) की मां ने षड्यंत्र करके चौराहे पर स्थित दुकान को अपने नाम करवाया एवं उसके पश्चात वीर सावरकर कॉलोनी में स्थित मकान को जिसमें संयुक्त रूप से परिवार सहित रहते हैं उसे भी अपने नाम करवा लिया है। नाम कराए जाने के पश्चात सुंदर लाल, उनकी पत्नी इंदु द्वारा आए दिन मारपीट गाली गलोंच देकर घर से निकलने की धमकी दी जाती है। जिसका विगत महीनों से  कोर्ट में केस चल रहा है। उसी के आवेश में आकर इन सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से हमला करके झूठे आरोप लगाए गए हैं।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129