उसके बाद वही मकान हड़पने के लिए मुझ पर हमला किया गया था जिसमें जान लेने की कोशिश हुई और आरोपी जेल में हैं। कपिल ने कहा कि जब हमने कोर्ट में केस लगाया है और कोर्ट पर पूरा विश्वास है तो हम क्यों किसी पर हमला करेंगे। पूरा मामला मुझे बदनाम करने का है और दवाब बनाकर मकान खाली करवाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही हत्या के प्रयास के केस में मुझ पर राजीनामे का दवाब भी बनाया जा रहा है। कपिल ने कहा कि शहर के लोगों से मेरा निवेदन है कि मुझ पर भरोसा रखें और किसी की बातों में न आएं मुझे कानून के रस्ते पर चलकर न्याय मिलने का भरोसा है इसलिए न किसी पर हमला किया न करूंगा। उन्होंने दुखी होते हुए कहा कि
फल व्यापारी सुंदरलाल मिनोचा का गोद लिया बेटा गणेश मिनोचा जो मेरा चचेरा भाई है और विगत कुछ दिनों से जेल में है। उसने मेरे ऊपर चाकुओं से हमला करवाकर जान लेने की कोशिश की जिसके लिए 25 लाख की सुपारी दी। बाद में पुलिस ने सबूतों के साथ पकड़ा गया था अब जेल में है। उसके जेल जाने के बाद से ही परिवार के अन्य सदस्य जिनमें दीपू मिनोचा, डॉली मिनोचा, संतराम मिनोचा, सुंदरलाल मिनोचा, इंदु मिनोचा, आशा मिनोचा, मोहनलाल मिनोचा शामिल हैं ये लोग मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे है और आए दिन सभी सदस्यों द्वारा घर से निकलने का दबाव बनाया जा रहा है। दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को पूरे परिवार द्वारा एक जुट होकर झूठे आरोपों में फंसाने का षडयंत्र रचा। कपिल मिनोचा ने बताया कि उसी के परिवार के सदस्य आधी अधूरी एवं झूठी कहानी रचकर मुझ को बदनाम करना चाहते है। उन्होंने बताया कि उस दिन मुझे एवं मेरी पत्नी को डॉली मिनोचा, इंदु, आशा, सुंदरलाल मिनोचा ने गालियां देना शुरू की बिना किसी कारण के गली देने से रोका तो बहस हुई और सुंदरलाल मिनोचा ने पानी के डंके से मेरी पत्नी पर हमला किया। जिसके बचाव में मैंने बीच बचाव करते हुए उन्हें पीछे धकेला जिसको ये मारपीट का नाम दे रहे हैं एवं आधी अधूरी वीडियो बताकर झूठे आरोप लगाए जा रहे है एवं छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इन पर ठोस कारवाई की जाए। कपिल मिनोचा ने बताया कि विगत वर्ष अक्टूबर 2024 में इंदु मिनोचा ने जो कि सुंदरलाल मिनोचा की पत्नी है। संतराम मिनोचा की साली है एवं जिसका बेटा गणेश मिनोचा (हत्या के प्रयास का आरोपी) की मां ने षड्यंत्र करके चौराहे पर स्थित दुकान को अपने नाम करवाया एवं उसके पश्चात वीर सावरकर कॉलोनी में स्थित मकान को जिसमें संयुक्त रूप से परिवार सहित रहते हैं उसे भी अपने नाम करवा लिया है। नाम कराए जाने के पश्चात सुंदर लाल, उनकी पत्नी इंदु द्वारा आए दिन मारपीट गाली गलोंच देकर घर से निकलने की धमकी दी जाती है। जिसका विगत महीनों से कोर्ट में केस चल रहा है। उसी के आवेश में आकर इन सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से हमला करके झूठे आरोप लगाए गए हैं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें