Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: ग्राम मुड़ेरी में 150 बालिकाओं को “बाला” रीयूजेबल सेनेटरी पैड वितरित कर माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर किया गया जागरूक

सोमवार, 10 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी | दिनांक 10 नम्बर को शक्तिशाली महिला संगठन समिति  शिवपुरी द्वारा ग्राम मुड़ेरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 150 बालिकाओं को दो वर्ष तक उपयोग में आने वाले रीयूजेबल सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देआश्य ग्रामीण किशोरियों को माहवारी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर खुलकर बात करनेबीजिंगोंगियोंंगें हैहै65 के लिए प्रेरित करना, गलत धारणाओं को तोड़ना तथा स्वच्छता के महत्व को समझाना था। संस्था की महिला टीम ने बालिकाओं को बताया कि माहवारी कोई शर्म की बात नहीं बल्कि यह प्रकृति की सृजन प्रक्रिया है।
विद्यालय की शिक्षिका सुश्री प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कहा —  “लड़कों को भी पीरियड्स के बारे में जानकारी देना बेहद ज़रूरी है ताकि वे घर और समाज में अपनी बहनों और सहपाठिनियों की तकलीफ को समझ सकें और सहयोग दे सकें।”
संस्था के संयोजक  रवि गोयल ने कहा “बालिकाओं को चाहिए कि वे पीरियड्स पर चुप्पी न रखें। यह सृष्टि की निरंतरता का प्रतीक है, इसे शर्म नहीं, सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए।” संस्था की टीम ने बालिकाओं के साथ खुलकर संवाद किया और उन्हें माहवारी चक्र, साफ-सफाई, सही पैड उपयोग, वॉशिंग व पुनः प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाला नामक ये रीयूजेबल पैड पर्यावरण के अनुकूल हैं, जो दो वर्षों तक चल सकते हैं और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पैड की तुलना में पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करते हैं। क्योंकि सादा सैनिटरी पैड्स 500 साल तक भी नष्ट नहीं होता। कार्यक्रम में उपस्थित रहे: नागेंद्र रघुवंशी, भावना यादव, काजल तिवारी, अनिल गुप्ता, शिवनाथ सिंह चौहान, राजेंद्र चाहर, अशोक सिंगल, नीतू वर्मा, अजय बाथम, दिलशाद खान और प्रज्ञा श्रीवास्तव। कार्यक्रम का समापन बालिकाओं द्वारा “माहवारी पर खुलकर बात करने और स्वच्छता अपनाने” की शपथ के साथ इस पर चुप्पी तोड़ने के आगाज के साथ हुआ। संस्था का लक्ष्य वर्ष 2026 तक 35,000 ग्रामीण एवं जनजातीय बालिकाओं को इस बाला अभियान से जोड़ना है, ताकि हर बालिका स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129