#धमाका_शोक_खबर: स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव, पूर्व रजिस्ट्रार शिवपुरी की धर्म पत्नी श्रीमती रेखा श्रीवास्तव का निधन, अंतिम यात्रा कल 19 नवम्बर को सुबह 11 बजे निज निवास श्रीविहार कॉलोनी मदन बिहारी वकील साहब के सामने से मुक्ति धाम शिवपुरी प्रस्थान करेगी
शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव, पूर्व रजिस्ट्रार शिवपुरी की धर्म पत्नी श्रीमती रेखा श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के चलते आज दोपहर सिद्धिविनायक हॉस्पिटल शिवपुरी में देहांत हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल 19 नवम्बर को सुबह 11 बजे निज निवास श्रीविहार कॉलोनी मदन बिहारी वकील साहब के सामने से मुक्ति धाम शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल
पूर्वा-स्वाति श्रीवास्तव एवं समस्त परिवार, श्रीविहार कॉलोनी फिजिकल रोड, शिवपुरी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें