पीड़िता नीतू शर्मा के मुताबिक, एक बदमाश ने उनके बेटे की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया, जबकि दूसरे ने उनके गले पर चाकू रख दिया। इस दौरान तीसरे बदमाश ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। बदमाशों ने लगभग आधा तोला और एक तोला वजन के दो मंगलसूत्र लूटे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना से घबराई मां-बेटे ने किसी तरह थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सवाल ये है कि आखिर बदमाश रात तो रात दिन में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इधर पुलिस को लगातार बारिश से बर्बाद हुई फसलों से चौपट कारोबार के चलते इस तरह की लूट पाट की घटनाओं पर समय रहते कारवाई अंजाम देनी होगी जिससे कोई बड़ी वारदात न हो।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें