#धमाका_न्यूज: शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किए 32 तबादले, आरक्षक सहित प्रधान आरक्ष शामिल
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आज मंगलवार को जिले के 32 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे। फेरबदल के तहत कई पुलिसकर्मियों को थाना, चौकी और पुलिस लाइन के बीच अदला-बदली की गई है। जारी आदेश के अनुसार तबादले में शामिल पुलिसकर्मियों में आरक्षक (चालक) सोनू सिंह को थाना तेंदुआ से थाना सतनवाड़ा, गजेन्द्र जाटव को पुलिस लाइन से थाना देहात, अरूण विक्रम सिंह को थाना सीहोर से चौकी भटनावर, राजेश शर्मा को थाना देहात से थाना करैरा, मलखान सिंह गुर्जर को पुलिस लाइन से थाना भोती, कोशलेन्द्र रावत को पुलिस लाइन से थाना देहात, महेन्द्र कुशवाह को थाना करैरा से थाना सुभाषपुरा, बलराम अहिरवार को थाना खनियाधाना से थाना बामौरकला, बीरबल जाटव को थाना कोतवाली से थाना अमोला, भूपेन्द्र सिंह तोमर को थाना पिछोर से थाना देहात, संतोष पाठक को थाना अमोला से थाना भौंती, विनोद कुमार जाटव को पुलिस लाइन से थाना इंदार, प्रदीप गुर्जर को थाना रन्नौद से पुलिस लाइन, सुधीर सिंह, राहुल परिहार और दीपक जाट तीनों को थाना कोलारस से पुलिस लाइन, गिरजाशंकर सेन को थाना नरवर से पुलिस लाइन, आकाश शाक्य को थाना करैरा से थाना अमोला, विक्रम धाकड़ को चौकी मगरौनी से पुलिस लाइन, अशोक तिवारी को थाना भोती से चौकी हिम्मतपुर, हिमाचल रावत को थाना भोती से थाना पिछोर, दीपक कुमार को पुलिस लाइन से थाना पिछोर, बलवीर सिंह को थाना अमोला से चौकी हिम्मतपुर, दीपेन्द्र सिंह को थाना भोती से थाना पिछोर, हुकुम सिंह को थाना दिनारा से चौकी अमोलपठा, नरेन्द्र पाल को थाना खनियाधाना से पुलिस लाइन, अनिल कुमार को थाना बदरवास से थाना गोवर्धन, संदीप राठौर को पुलिस लाइन से थाना बैराड़, विशाखा शर्मा को थाना इंदार से महिला थाना, डेनी कुमार को थाना कोलारस से थाना करैरा, दिलीप राजावत को थाना पिछोर से थाना सुरवाया और अमरीश कुमार को थाना सिरसौद से थाना फिजिकल पदस्थ किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें