शिवपुरी। पुराने दोस्तों का मिलन सुखद अनुभूति देता है, इसी क्रम में एक समय शिवपुरी के शीर्ष स्कूलो में शुमार रहे मॉडर्न स्कूल शिवपुरी के छात्रों ने एक यादगार मिलन समारोह आयोजित किया और अपनी अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस क्रम में सबसे पहले सभी दोस्त मॉडर्न स्कूल की संचालिका श्रीमती जसवीर साहनी से मिलने उनके घर गए फिर सभी ने तय कार्यक्रम के अनुसार संगीत और पार्टी का लुफ्त उठाया, पुराने छात्रों में संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता, वीरेंद्र सिंह (DSP लोकायुक्त) जितेन्द्र राणा, योगेन्द्र यादव, सतीश मंगल अधिवक्ता, विशाल भसीन, राजीव पांडे (इन्जीनियर नगर निगम ग्वालियर), राकेश आचार्य, उत्तम व्यास, वीरेंद्र यादव, राजकुमार जैन, संजय ओझा LIC, गजेंद्र यादव अधिवक्ता ने अपने याराना, याद कर आनंदित पल को साझा किया। इस खास दोस्ती को मामा धमाका न्यूज शिवपुरी की ओर से शुभकामनाएं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें