Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: अमोला-करैरा पुलिस ने मिलकर जब्त की 56 लाख की स्मैक

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की अमोला-करैरा पुलिस टीम ने संयुक्त कारवाई को अंजाम देते हुए 56 लाख कीमत की 280 ग्राम स्मैक जब्त की है साथ ही अंतरराज्यीय नेटवर्क का भण्डाफोड करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता और चौकी प्रभारी अमोलपठा उप निरीक्षक अभिमन्यु राजावत को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकुढ़ी मंदिर के पास सहराना पुलिया पर एक संदिग्ध युवक अवैध स्मैक बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना मिलते ही दोनों थानों की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम नीलेश लोधी पुत्र राधेलाल लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी सिरसौद, थाना अमोला बताया। उसके कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कीमत 56 लाख रुपये व मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रुपये जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि अभिमन्यु राजावत सहित प्रआर भजनलाल, प्रआर शेर सिंह गौर, आर राधे जादौन, आर रामनरेश राठौर, आर संजिव श्रीवास्तव, आर हीरेन्द्र प्रताप सिंह, आर अतर सिंह, चालक मोहित शर्मा, चालक हरीश जाट, आर नीतेन्द्र सिंह, आर कुलदीप सिंह, आर जसवंत सिंह, आर नीरज कुमार, आर मनोज यादव, आर मत्सेन्द्र गुर्जर, आर रामअवतार गुर्जर, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर हुकुम सिंह की अहम भूमिका रही। बता दें कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने सप्लायरों के संबंध में अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। अन्य राज्यों तक फैले गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद है। आरोपी का पुराने आपराधिक मामलों में अपराध क्रमांक 175/2021 धारा 324, 323, 294, 506, 34 ता.हि. थाना अमोला एवं अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 294, 323, 324, 506, 34 ता.हि. थाना अमोला में दर्ज है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129