शिवपुरी। शिवपुरी जिले के शहर स्थित सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में बुधवार को गुरु नानक जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में गुरु नानक जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत एक ओंकार से हुई। उसके बाद स्कूल गर्ल्स द्वारा एक ओंकार प्रेयर की गई। तत्पश्चात प्रभात फेरी के द्वारा गुरु जी को विराजमान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन करके माल्रा एवं पुष्प अर्पण किए गए। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया एवं कड़ा प्रसाद बांटा गया। तत्पश्चात पांच प्यारों द्वारा पांच के का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारे में होने वाले लंगर की झलक भी दिखाई गई। इसके
बाद गुर-पूरब में होने वाले नगर कीर्तन की झलक दिखाकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गए गतके, तलवारें, डंडे, आतिशबाजी और नगर कीर्तन की धुन में एक अलग समापन दिया। मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हम गुरुद्वारे में ही खड़े हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य फादर जार्ज रहे एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र अरोरा जी रहे।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें