विपिन शुक्ला मामा के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर के हृदय स्थल माधव चौक स्थिति मोबाइल व्यवसाई रवीन्द्र स्टोर्स के संचालक के साथ गुंडागर्दी मारपीट का मामला सामने आया है।इसके विरोध में नगर के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया है, सभी व्यवसाई कोतवाली पहुंचे हैं। बता दें कि विवेक सेल्स रविन्द्र वॉच ओप्पो मोबाइल की दुकान पर आए दो युवकों ने दुकान मालिक विवेक को बेहरमी सेपीटा। दुकान मालिक विवेक अस्पताल में भर्ती हैं जिसे गम्भीर चोट आईं है। व्यपारियों के साथ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन कोतवाली पहुंचे। बताया जा रहा है कि किसी ग्राहक ने मोबाइल खरीदा था और उसी बात को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट करदी गई है। कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस
फरियादी रविन्द्र गोयल पुत्र श्री सुरेशचन्द्र गोयल उम्र 49 साल निवासी माधवचौक शिवपुरी ने मय हमराह
हर्षित जाटव ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कराई कि मैं माधवचौक के पास हनुमान मंदिर के सामने रविन्द्र इलेक्ट्रोनिक एण्ड वॉच कंपनी के नाम से दुकान चलाता हूँ मेरी दुकान पर मेरा छोटा भाई विवेक गोयल भी साथ बैठता है एवं कर्मचारी हर्षित जाटव, रविं धाकड़ काम करते है आज दिनांक 15.11.25 के दोपहर करीब 11.40 बजे की बात है कि में व मेरा छोटा भाई विवेक गोयल, हर्षित जाटव, रवि धाकड़ दुकान पर थे तभी दुकान पर सनी कर्मावत व निहाल कर्मावत नाम के दो लड़के आये और आते से ही मेरे कर्मचारी हर्षित जाटव से मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए बोले कि तुम लोग मेरा रिपेयर बाला मोबाइल नहीं दे रहे हो जो उस मोबाइल को सनी कर्मावत करीब 15 माह पूर्व रिपेयर के लिये डाल गया था और दीवाली के तीन से चार दिन पहले आया था और जिससे मैने कहा था आप इतने महीने बाद आये हो हम तीन माह तक मोबाइल अलग रखते है उसके बाद मोबाइल को अलग कहीं रखा होगा। आप दीपावली के तीन चार दिन बाद आ जाना मोबाइल दूडकर दे दूंगा जो दोनों मुझसे कहने लगे कि मेरा पुराना मोबाइल नहीं है तो नया मोबाइल दे दो मैने कहा कि नया मोबाइल नहीं दे पाउँगा तो मुझसे अवैध रुपयों की मांग शराब पीने के लिये करने लगा और कहने लगा कि मैने कहा कि मैं अवैध रूप से रुपये नहीं दे पाउंगा। जिस बात पर से दोनों लड़कों ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी तो मैंने उन दोनों लड़कों से कहा कि आप लोग किस तरह से बात कर रहे हो तो दोनों ने मेरे द्वारा अवैध रूप से खर्च के लिये रुपये नहीं दिये जाने पर जबरन मेरी दुकान में अंदर की तरफ घुस आये तो मैने दोनों से कहा कि दुकान में अंदर नहीं आओ बाहर से बात करो तो दोनो ने अंदर आकर ही मेरी लात घूसों से मारपीट की जिससे मेरे वायीं आंख के नीचे चोट आई, तभी मुझे बचाने मेरा भाई विवेक गोयल बचाने आया तो सनी कर्मावत ने जेब से कोई नुकीला हथियार निकालकर विवेक के सिर में मारा जो सिर में चोट आकर खून निकला। हर्षित जाटव व रवि धाकड़ ने बीचबचाव किया तो दोनों ने पास में रखे हुए डण्डा उठाकर हर्षित की भी मारपीट की जिससे उसके वायें हाथ के डड़ा व दाहिने पैर की जांघ, घुटना, पिडली एवं वायें कान के नीचे मूदी चोट आई एब दोनों लड़कों ने मुझे व मेरे भाई विवेक को धमकाया कि नहीं दिये तो जान से खत्म कर दूंगा फिर आस पास के लोग विवेक को इलाज के लिये अस्पताल एव डायल 112 को घटना के बारे में सूचना दी रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे।
















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें