Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट: पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का अचानक भोपाल दौरा, राजनीतिक गलियारों में लगने लगे कयास

सोमवार, 3 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
" शेर का दो कदम पीछे हटना उसके मैदान से हट जाने की निशानी नहीं, बल्कि यह एक लंबी और शक्तिशाली छलांग की तैयारी है। जब शेर पीछे हटता है, तो वह अपने शरीर में और ज़्यादा ताकत इकट्ठा करता है ताकि वह अपने शिकार पर पूरी ताकत से हमला कर सके। यह एक रणनीतिक कदम है, जिससे उसे दूरी और गति दोनों मिलती है।"
दोस्तों ये बात भले ही शेर के लिए किसी विषय को लेकर कही जाती हो लेकिन हम इससे अलग बात कर रहे हैं मप्र सरकार की पूर्व कैबिनेट वरिष्ठ मंत्री रही यशोधरा राजे सिंधिया जी की। जिन्होंने आज सोमवार को एकाएक भोपाल का दौरा कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा डाली। उनका अलग अंदाज रहा है और जो लोग इस बात को जानते हैं वे आज अचानक उन्हें भोपाल में देखकर अचंभित हुए। हालांकि उनका दौरा वहीं से शुरू हुआ जहां उन्होंने विराम लिया था यानी खेल के मैदान से। उन्होंने मध्यप्रदेश में खेलों के लिए न जाने क्या क्या नहीं किया।
एक से बढ़कर एक खेल मैदान, संसाधन और कोच प्रशिक्षक सभी कुछ उच्च स्तरीय जुटाए और यही कारण है कि भारत के खिलाड़ी जब अत्याधुनिक खेल मैदान पर
योग्य प्रशिक्षकों के साथ पारंगत हुए तो मेडल की झड़ी लगने लगी है। इन खिलाड़ियों में  एमपी के खिलाड़ी भी शामिल रहते हैं। आज उनकी मेहनत, लगन का परिणाम है कि मप्र खेलों में सबसे आगे है। 
A Dream Taking Shape...
मेरे कार्यकाल के दौरान जिन परियोजनाओं की परिकल्पना और शुरुआत की गई थी, उनमें से एक भोपाल स्थित बिशनखेड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का भ्रमण किया।
यह देखकर आत्मिक संतोष हुआ कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग और निदेशक खेल श्री ए.डी.जी. राकेश गुप्ता के नेतृत्व में यह परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्थाओं से सुसज्जित हो रहा है। इस परिसर की हर ईंट में खिलाड़ियों के सपनों और प्रदेश के खेल भविष्य की ऊर्जा बसती है।
विश्वास है कि यह स्थान शीघ्र ही राज्य और देश के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र बनेगा।
@DrMohanYadav51 @MP_DSYW #Bhopal #Madhyapradesh
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129