Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एसपी अमन सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता, दंपत्ती को बंधक बनाकर लूटा गया माल बरामद, बदमाश भी पकड़े

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने मंगलवार को अहम लूटकांड का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है साथ ही लुटा गया सामान भी बरामद किया है  एसपी अमन सिंह ने उक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए दस हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी ने कंट्रोल रूम में उक्त मामले की विस्तार से जानकारी दी सुनिए। 
थाना खनियाधाना के अपराध क्र. 469/2025 मे आरोपियों ने घर में घुस कर दंपत्ती को बंधक बनाकर लूटा गया माल किया बरामद
बता दें कि फरियादी प्रकाशचन्द्र पुत्र भैयालाल जैन उम्र 65 साल ने थाना खनियाधाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 30-31.10.2025 की रात वह एवं उसकी पत्नि अलग-अलग कमरों मे सो रहे थे कि चार व्यक्ति उनके मकान मे पीछे से चढ़कर अंदर आये और पत्नि संध्या को पकड़ा तथा उसके बाद फरियादी प्रकाशचन्द्र जैन को पकड़कर बंधक बनाया एवं हाथ पैर बांधकर आंखे बंद कर दी। इसके बाद पत्नि संध्या जैन के गले से सोने की चैन, कान के टॉपस, सोने की दो बाली, नाक की एक बाली छीन ली। घर की अलमारी में रखे मंगलसूत्र चांदी की बिछूडिया, मंदिर पर पूजन करने की झारी (लोटा) चांदी का लूट कर ले गये, जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 469/2025 धारा 309 (6), 331 (6), बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया।
एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध को गंभीरता से लिया गया एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये। उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में तत्काल पिछोर डिवीजन से पुलिस की 05 टीमें गठित की गई।
एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों एवं लूटे गये माल की पतारसी की गयी। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले तथा सायवर सेल के माध्यम से जानकरी एकत्रित की गयी। पुलिस द्वारा समस्त जानकारियों को जुटा कर पाया कि आरोपी संभवतः लोकल का ही हैं, जिन्हें पकडने के लिये मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी में करीब 100 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपियों पर 10,000/-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
उक्त लूट के अपराध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सतत् मॉनिटरिंग करते हुये अपराध के सभी पहलुओं पर गहनता से कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व मे पांचो टीमो द्वारा मुखिवर तंत्र सक्रिय किये गये।  तब पुलिस को मुखबिर द्वारा आज दिनांक 04.11.2025 को सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार जिसका नं. UP93AC1273 हैं जिसमें दो व्यक्ति लूट के माल को बेचने खनियाधाना जाने बाले है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये उनि अरविन्द सिंह जाट के नेतृत्व में टीम खाना की गई पुलिस टीम खनियाधाना के बाहर सिलपुरा के पास पहुंची तो मोड़ पर मुखिवर द्वारा बताई गाडी दिखी जिसे पुलिस ने रूकवाया व गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की गयी गाडी चालक ने अपना नाम गोलू बंशकार निवासी छोटी मुहारी तथा साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव उर्फ संजू लोधी निवासी चमरौआ बताया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों लोगों की तलासी ली गयी संजीव उर्फ संजू लोधी के कमर से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस मिला पुलिस द्वारा तत्काल दोनों लोगों को पकड़ा एवं चैक करने पर लूटा गया सोने का कड़ा व चांदी की बिछूडी मिली, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों साथी पंकज बाल्मीक निवासी चमरौआ, सीमित लोधी निवासी चमरौआ, जयदेव लोधी निवासी चमरौआ द्वारा लूट कारित करना एवं लूटा गया माल आपस में बांट लेना बताया।
आरोपी संजीब उर्फ संजू लोधी के घर से घटना में उपयोग की गई मोटर साईकिल जप्त की गई, आरोपी चालक ड्राईवर गोलू बंशकार निवासी छोटी मुहारी के पास से लूटा गया चांदी की झारी (लोटा) तथा सोने के टॉक्स जप्त किया तथा कार को जप्त किया। आरोपी जयदेव लोधी को घर पर दविस देकर पकड़ा तथा उसके कब्जे से लूट का सामान सोने की चैन जप्त की तथा आरोपी सीमित लोधी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का मंगलसूत्र जप्त किया तथा आरोपी पंकज बाल्मीक की तलाश की गई नही मिला।
प्रकरण मे लूटा गया जप्त माल :-
01. सोने की चैन
02. सोने का मंगलसूत्र
03. सोने के टॉक्स
04. चांदी की बिछूडिया चार जोड़ी
05. चांदी का झारी (लोटा)
06. एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस
07. एक टाटा इंडिगो कार
08. एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर।
कुल मशरूका :- 07 लाख रूपये।
सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी खनियाधाना, उनि अरविन्द सिहं जाट, सउनि रामसिंह भिलाला, प्रआर. 776 नीतू सिहं, प्रआर. 661 नरेन्द्र सिंह पाल, आर. 1073 अनूप कुमार, आर. 781 हेमसिंह गुर्जर, आर. 363 जयवीर गुर्जर, आर. 671 रवि बाथम, आर. 316 संदीप जाटव, आर.820 अरविन्द्र सिहं कौरख, मआर. 577 हनीराजा चौहान थाना खनियाधाना प्रआर. 532 सुरेन्द्र राय थाना मायापुर, प्रआर. 669 अभयराज, आर. 578 ब्रजेश राणा थाना भौती, आर, 1054 हाकिम बर्मा थाना पिछोर, आर. 855 हरिकृष्ण जाट थाना बामौरकला की अहम भूमिका रही।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129