#धमाका_न्यूज: सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का दुरुपयोग कर एक युवक युवती के एडिट फोटो वायरल करने का मामला सामने आया
शिवपुरी। सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का दुरुपयोग कर एक युवक युवती के एडिट फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए दोषी का पता लगाने और कारवाई किए जाने की मांग की है। दरअसल पीड़ित छोटू जंगम श्योपुर जिले के ओछापुरा का निवासी है जो अपनी नहीं की ससुराल होने के चक्कर में अक्सर शिवपुरी आता है। बीते दो महीने से कोई अज्ञात उसके पीछे पड़ा है जो इंस्टाग्राम पर उसक और एक युवती के फोटो एडिट कर वायरल कर रहा है और रुपए न देने पर और फोटो डालने की धमकी दे रहा है। नतीजे में पीड़ित ने शुक्रवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति पर उनके और एक युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने, धमकी देने और पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। छोटू का कहना है कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनकी छवि खराब की जा रही है। छोटू जंगम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने उनके और एक युवती के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर अश्लील रूप में अपलोड किया है। आरोपी उन्हें मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह और भी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़ित छोटू ने डरकर आरोपी को ऑनलाइन 4,000 रुपए भी भेज दिए। हालांकि, इसके बाद भी धमकियों का सिलसिला जारी रहा और अश्लील एडिटेड फोटो अपलोड किए जाते रहे। इस घटना से युवक और युवती दोनों तनाव में हैं। छोटू ने बताया कि शिवपुरी में उनकी बहन की ससुराल होने के कारण उनका यहां आना-जाना लगा रहता है। उन्हें पिछले दो महीनों से लगातार धमकाया जा रहा है। छोटू ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने शिवपुरी एसपी से साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)













सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें