शिवपुरी। आज दिनांक 13 नवम्बर 2025, गुरुवार को आयरलैंड के राजदूत माननीय केविन केली ग्वालियर से होते हुए शिवपुरी पहुँचे। यहाँ उन्होंने सबसे पहले माधव नेशनल पार्क का भ्रमण किया और पार्क की प्राकृतिक सुंदरता तथा जैव विविधता की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए लोगों से इसके प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
इसके पश्चात राजदूत मंडल ने ऐतिहासिक छत्री परिसर का दौरा किया, जहाँ गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी के विद्यार्थियों से उनकी मुलाकात हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र अदविक जैन एवं छात्रा श्रद्धा वंसल ने शिवपुरी के इतिहास, संस्कृति और पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जिसे राजदूत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना।
संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने राजदूत से व्यावसायिक, व्यापारिक एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षा से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे। राजदूत ने सभी प्रश्नों के उत्तर उत्साहपूर्वक देते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासा, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा — “भारत के छोटे शहरों में भी अब वैश्विक दृष्टिकोण और उत्कृष्ट प्रतिभा देखने को मिल रही है।”
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मान्सी शर्मा और शिक्षक सनी सैन ने राजदूत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें