शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शिवपुरी द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वविदित है कि अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दौरान लाखों हिंदू युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया था। इन्हीं वीर हुतात्माओं में से कोठारी बंधु (दो सगे भाई) का बलिदान अद्वितीय उदाहरण है।
इन्हीं वीर हुतात्माओं की स्मृति में देशभर के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रतिवर्ष रक्तदान कर उनके त्याग और बलिदान को नमन करते हैं तथा “रक्तदान ही जीवनदान है” के संदेश के साथ मानव सेवा के संकल्प को दोहराते हैं।
इसी क्रम में आज शिवपुरी जिला चिकित्सालय में बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से —
विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक उपेंद्र यादव, जिला मंत्री विनोद पुरी, जिला संयोजक सुनील राठौर, बहन कु. मेनका राठौर, जिला सेवा प्रमुख वीरेंद्र धाकड़, जिला सहसंयोजक निरूपेंद्र गोस्वामी, अविरामदास जी, जिला बल उपासना प्रमुख रमेश कुशवाह, ग्रामीण सहसंयोजक अम्बरीष धाकड़, जीतू धाकड़, सब्बीर खान, सोनू प्रजापति (ग्रामीण मंत्री), नंदकिशोर प्रजापति, कल्लू राठौर, आदित्य शर्मा, कृष्णा शर्मा, देवेंद्र ओझा (ग्रामीण उपाध्यक्ष), संदीप गोस्वामी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायी बना दिया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें