Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बेतुका बयान देने वाले आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सरकार कार्यवाही करे नहीं तो सनातनधर्मी कार्यवाही करेंगे: डॉ नरोत्तम मिश्रा

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*शिवपुरी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर महाराज की चल रही कथा के मंच से गरजे पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
शिवपुरी। पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म में भी आईईएस संतोष वर्मा जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग हैं जो ब्राह्मण की बेटी दान में मांगने जैसी विकृत सोच  सार्वजनिक मंच से व्यक्त कर समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य करते हैं। सरकार से अनुरोध है कि इसे आईएएस के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि अगर सख्त कार्यवाही नहीं होती है तो सनातनधर्मी कार्यवाही करेंगे।
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह चेतावनी आज शिवपुरी में चल रही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर महाराज की कथा में विशाल संख्या में उपस्थित सनातनधर्मियों को संबोधित करते हुए दी।
 डॉ. मिश्रा ने  कहा महाराज आप सामाजिक समरसता के लिए हैं जात पात की करो विदाई ..हम सब हिंदू भाई भाई की बात कहते हैं  लेकिन संतोष वर्मा जैसे लोग इसी सामाजिक समरसता को खत्म करने के लिए  ब्राह्मण की बेटी दान में लेने,बेटे से संबंध बनाने जैसी विकृत बाते करते हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि दरअसल। सनातन धर्म अमृत समान हैं लेकिन कुछ लोगों को अमृत हजम नहीं होता है।
 जैसे देशी घी, शहद और मिश्री औषधि हैं — फिर भी जिन्हें नहीं हजम होती, वे मर जाते हैं — वैसे ही सनातन भी अमृत है, लेकिन कई लोगों को हजम नहीं होता।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी की तुलना जानवरों से नहीं कर रहे, बल्कि यह उदाहरण देना चाहते हैं कि सनातन धर्म की महानता इतनी गहरी है कि उसे हर कोई समझ नहीं सकता।
 डॉ. मिश्रा ने कहा कि “महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जो अभियान चला रहे हैं, वह भारत की आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है।
सनातन विरोधी समाज में जहर घोलना चाहते हैं, लेकिन सनातन सच्चाई, सद्भाव और आत्मबल का प्रतीक है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129