Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शनिवार, 15 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी में आज बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही विरसा मुंडा को भी याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ( सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) डॉ. रितु चतुर्वेदी नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. प्रियंका गर्ग शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहीं।  संस्था संचालिका बिंदु छिब्बर ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा “बाल दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकार, सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित करने का संकल्प दिवस है। हर बच्चे को मुस्कुराने और आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें "। न्यायाधीश श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा “बच्चे और बचपन देश, प्रांत, भाषा, धर्म के भेद से परे है. हम संकल्प करें कि उनकी मासूमियत, शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए काम करें. बच्चे राष्ट्र की आशा और विश्व का भविष्य हैं। विद्यालय का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे में छिपे प्रतिभा-बीज को संवर्धित कर उन्हें नैतिक, संस्कारी एवं ज्ञानवान नागरिक बनाना है।” श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों को सृजनात्मक और समाज देश के प्रति कार्यकरने के संस्कार देना विशेष रूप से आवश्यक है. साथ ही साथ उन्हें शोषण एवं साइबर crime  के प्रति भी जागरुक और सतर्क करना  है.
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, भाषण एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षक शिक्षिकाओं  द्वारा भी नृत्य, गीत आदि का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया  अंत में  प्राचार्य पवन उपाध्याय द्वारा आभार व्यक्त करते हुए  सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
We are the world, we are the children
बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय परिधानों पर आधारित Costume शो में 100 से अधिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने न सिर्फ भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा और भाषाओं की कला दिखाई. अन्य देश जैसे जापान, कोरिया, Thailand, मिस्र, मेक्सिको आदि के सुन्दर परिधान और भाषाओं को भी प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता की निर्णायक जानी मानी बाल चिकित्सक Dr. प्रियंका गर्ग एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रितु चतुर्वेदी ने बच्चों के Creative skill और confidence को अद्भुत बताया एवं समस्त शिक्षक- छात्रों की टीम को बधाई दी. कार्यक्रम में खास चर्चित रही शिक्षकों के द्वारा डांस एवं गीत प्रस्तुतियां जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया. कार्यक्रम में श्रीमती गुंजन खेमरिया, श्रीमती चंदेर मेहता एवं श्रीमती श्वेता गंगवाल भी उपस्थित रहीं. 
'रंग-बिरंगी पोशाकें, Role-play, गीत संगीत, प्रोत्साहन, पुरस्कार यही विद्यालय जीवन की मधुर स्मृतियाँ हैं. बाल दिवस की सभी बच्चों को बधाई 'यह संदेश संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने दिया. अंत में  प्राचार्य पवन उपाध्याय ने उपस्थित मुख्य आभार व्यक्त किया.
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129