Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_लाइव_धर्म: MP के #शिवपुरी में #बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री #धीरेन्द्र_शास्त्री जी की श्रीमद #भागवत_कथा 24 से, 23 नवंबर को निकलेगी राजेश्वरी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा, #24 से #हवाई_पट्टी_के_पीछे शिवपुरी पर होगी कथा, तैयारी पूरी, कार्ड धारकों का प्रवेश झांसी रोड हवाई पट्टी, विजय ट्रेक्टर के सामने से होगा, #मुख्य_यजमान हैं श्री #रामप्रकाश #कपिल_गुप्ता अमोला वाले, (#कपिल_मोटर्स परिवारजन शिवपुरी)। कपिल गुप्ता ने जिले के सभी भक्तों से बाबा बागेश्वर के श्रीमुख से होने जा रही कथा के अमृतपान की अपील की है

शनिवार, 22 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। MP के शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 नवम्बर से होगी। इसके लिए नगर में 23 नवंबर को सुबह 8 बजे राजेश्वरी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जो राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा होते हुए महाराणा प्रताप चौक से खेड़ापति सरकार होते हुए कथा स्थल तक जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान
तैयार किया है। दिनांक 23-11-2025 को कलश यात्रा में अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए यातायात एवं मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा के समापन तक शहर के विभिन्न चौराहा तिराहाओं से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
1. माधवचौक  2. गुरुद्वारा  3. झांसी तिराहा 
4. ग्वालियर नाका  5. गुना नाका  6. आईटीआई तिराहा 7. स्टेडियम टर्न (हवाई पट्टी) 8. ककरवाया एवं कटमई तिराहे से भारी वाहन बंद रहेंगे।
9. कलश यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलो ग्राउंड में रखी गई है।
 10. गुरुद्वारा चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक यह रास्ता सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
कथा स्थल पर रात दिन तैयारी जारी
24 से हवाईपट्टी के पीछे विशाल मैदान में होने वाली श्रीमद भागवत कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, कुछ बाकी काम रात दिन जारी हैं। नजारा शानदार हो गया है।
कार्ड धारकों को प्रवेश विजय ट्रेक्टर के सामने से मिलेगा, सामान्य जन पंडित नेहरू स्कूल के सामने से
जिन लोगों को कपिल मोटर्स की ओर से आमंत्रण कार्ड दिए गए है। जिन पर केशव, कान्हा आदि लिखा है वे सभी कार्ड धारकों का प्रवेश झांसी रोड हवाई पट्टी, विजय ट्रेक्टर के सामने से होगा। मैदान में पार्किंग के बाद ये सभी कथा प्रांगण में पहुंचेंगे। जहां से बड़े पांडाल के पास बने अलग अलग डी के द्वारों से लोगों को अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचना होगा। मुख्य यजमान श्री रामप्रकाश कपिल गुप्ता अमोला वालों और कपिल मोटर्स परिवारजन शिवपुरी ने जिले के सभी भक्तों से बाबा बागेश्वर के श्रीमुख से होने जा रही कथा के अमृतपान की अपील की है।
एसपी ने दी कार्यक्रम की व्यापक जानकारी
ढाई हजार शंख के साथ होगी कथा प्रारंभ
कथा की शुरुआत ढाई हजार शंख फूंककर की जाएगी। अभी तक 2100 शंख का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129