1. माधवचौक 2. गुरुद्वारा 3. झांसी तिराहा
4. ग्वालियर नाका 5. गुना नाका 6. आईटीआई तिराहा 7. स्टेडियम टर्न (हवाई पट्टी) 8. ककरवाया एवं कटमई तिराहे से भारी वाहन बंद रहेंगे।
9. कलश यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलो ग्राउंड में रखी गई है।
10. गुरुद्वारा चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक यह रास्ता सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
कथा स्थल पर रात दिन तैयारी जारी
24 से हवाईपट्टी के पीछे विशाल मैदान में होने वाली श्रीमद भागवत कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, कुछ बाकी काम रात दिन जारी हैं। नजारा शानदार हो गया है।
कार्ड धारकों को प्रवेश विजय ट्रेक्टर के सामने से मिलेगा, सामान्य जन पंडित नेहरू स्कूल के सामने से
जिन लोगों को कपिल मोटर्स की ओर से आमंत्रण कार्ड दिए गए है। जिन पर केशव, कान्हा आदि लिखा है वे सभी कार्ड धारकों का प्रवेश झांसी रोड हवाई पट्टी, विजय ट्रेक्टर के सामने से होगा। मैदान में पार्किंग के बाद ये सभी कथा प्रांगण में पहुंचेंगे। जहां से बड़े पांडाल के पास बने अलग अलग डी के द्वारों से लोगों को अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचना होगा। मुख्य यजमान श्री रामप्रकाश कपिल गुप्ता अमोला वालों और कपिल मोटर्स परिवारजन शिवपुरी ने जिले के सभी भक्तों से बाबा बागेश्वर के श्रीमुख से होने जा रही कथा के अमृतपान की अपील की है।
एसपी ने दी कार्यक्रम की व्यापक जानकारी
ढाई हजार शंख के साथ होगी कथा प्रारंभ
कथा की शुरुआत ढाई हजार शंख फूंककर की जाएगी। अभी तक 2100 शंख का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें