#धमाका_धर्म: प्रति वर्ष के अनुसार "छतरी परिसर" में हुआ "तुलसी और कृष्ण का विवाह", श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के जयघोष से गूंजा संगमरमरी छतरी का विशाल परिसर, देवठान के अगले दिन शाम को होता है आयोजन, साक्षी बने छतरी ट्रस्ट के ऑफिसर मोहिते और कई नर नारी, होती है पुण्य फल की प्राप्ति , देखिए video
शिवपुरी। शहर में स्थित सिंधिया राज घराने की संगमरमरी छतरी में वैसे तो अक्सर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं उसी क्रम में देवठान के दूसरे दिन शाम को गोरज मुहूर्त में छतरी ट्रस्ट की ओर से प्रकृती और काल का मिलन तुलसी और कृष्ण का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें छतरी ट्रस्ट के ऑफिसर अशोक मोहिते सहित अनेक नर नारी शामिल हुए। इतिहास के जानकार श्री मोहिते ने विवाह को लेकर बताया कि प्रदोष काल में यह विवाह अंधकार और प्रकाश का मिलन है। प्रकृती और पुरुष तुलसी और कृष्ण है।सांयकाल गोरज मुहूर्त में इनका मिलन समय को अनूकुल करता है। इनकी पूजा (पूर्ण जागृती) सुख शांती लाती है, जो इसमे सहभागी होते हैं वो पुण्य को प्राप्त करते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें