#धमाका_अच्छी_खबर: शिवपुरी जिला क्रिकेट एसोशिएशन के बैनरतले प्रशिक्षण ले रहे क्रिकेट खिलाड़ी देव रावत का अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चयन
शिवपुरी। शिवपुरी की माधवराव सिंधिया खेल परिसर स्थित मध्यप्रदेश क्रिकेट अकादमी की शिवपुरी जिला क्रिकेट एसोशिएशन इकाई के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां प्रशिक्षण ले रहे क्रिकेट खिलाड़ी देव रावत का अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चयन हो गया है। जीडीसीई एवं जिला शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर शिवपुरी के देव रावत का 19 बर्ष से कम पुरूष वर्ग में खेले जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की कूच विहार ट्राफी के लिये चयन हुआ है। जिला क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला ने कहा कि यह शिवपुरी जिले के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि देव रावत ने हाल ही में शिवपुरी में आयोजित यू 19 डिविजनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। देव रावत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उपयोगी खिलाड़ी है तथा मौका मिलने पर अच्छी स्पिन गेंदबाज भी करते हैं। देव रावत ने क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में प्राप्त की जहां वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा और कमल सिंह बाथम के मार्गदर्शन में क्रिकेट के गुर सीखे और अब शिवपुरी के खिलाड़ी देव का कूच बिहार ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की टीम में चयन हुआ है।
Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें