शिवपुरी, 12 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में 'तानसेन संगीत 2025 समारोह" उत्सव के 101 वर्ष के अवसर पर "पूर्वरंग संगीत समा" का आयोजन 13 दिसंबर (शनिवार) को सायं 6.30 बजे से टाउन हॉल पोलो ग्राउंड के सामने शिवपुरी में किया जाएगा।
जिसमें बाहर से आमंत्रित कलाकारों यश गोपाल श्रीवास्तव, सागर गायन, अम्बरीष गंगाराडे, भोपाल सितार, अजय पी.झा. मोहन वीणा द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेंगी। स्थानीय कलाकारों में विजेता शर्मा, बैराड़ शिवपुरी द्वारा गायन की एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से संबद्ध तिरुपति संगीत महाविद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी म०प्र० संस्कृति परिषद भोपाल, जिला प्रशासन शिवपुरी एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथी बार शिवपुरी जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी शिवपुरी सौरभ गौड़ द्वारा जिले के समस्त संगीत प्रेमियों, प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों से सपरिवार तानसेन संगीत 2025 समारोह के पूर्वरंग कार्यक्रम में सांय 06.30 बजे टाउन हॉल शिवपुरी में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें