Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी में हुआ वार्षिक समारोह 2025–26 का भव्य एवं रंगारंग आयोजन, एसपी अमन सिंह राठौड़ थे मुख्यातिथि

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के उपलक्ष्य में वार्षिक समारोह का भव्य, आकर्षक एवं यादगार आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंविद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा देखने को मिली तथा विद्यालय परिसर उत्सव, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमन सिंह राठौड़ IPS ( Suprintendent of Police), श्रीमती नेहा यादव ( अध्यक्ष जिला पंचायत), श्रीमती दीपिका जी (Wife of Forest Commissioner), श्री आनंद राजावत (SDM), श्रीमती रिचा सिंह राजावत (ADJ - Additional Judge), की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत बैंड-बाजे एवं तिलक के साथ किया गया। इसके पश्चात बास्केटबॉल ग्राउंड में स्केटिंग शो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मंच पर दीप
प्रज्वलन, दीप मंत्र एवं सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम को मंगलमय रूप दिया गया। ईस्टर्न हाइट्स स्कूल सॉन्ग ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।
समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्टून कैरेक्टर एवं बार्बी गर्ल डांस, बूम-बूम वेस्टर्न डांस, ‘छावा जी’ (छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र शंभाजी महाराज) पर आधारित नृत्य, तथा लाइव बैंड परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद प्रस्तुत की गई ‘सिंड्रेला – ए फेयरीटेल स्टोरी’ ने मंच पर परीकथा का सजीव दृश्य प्रस्तुत किया।
योग प्रदर्शन, स्क्विड गेम थीम डांस, डिज़नीलैंड डांस एवं कार्टून कैरेक्टर रैंप वॉक, रोबोटिक्स डांस जैसे आधुनिक और रचनात्मक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया। मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक संबोधन ने छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में फेयरी टेल्स ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ डांस, चार्ली चैपलिन डांस (बालक वर्ग), एंजेल विंग्स डांस (बालिका वर्ग), स्पोर्ट्स डांस तथा लाइव पेंटिंग परफॉर्मेंस ने सभी को भावविभोर कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति ने दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं।
साथ ही विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन कला प्रदशिनी लगाई! और विधार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मे कई सारे प्रोजेक्ट बनाये और उनका उपयोग करना भी समझयया, इसके अलावा आधुनिक युग में चल रहे A. I. ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर भी कई तरह के प्रोजेक्ट बनकर प्रदर्शनी में रखे गए! 
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य ने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल का यह वार्षिक समारोह शिक्षा, संस्कृति, कला और नवाचार का अद्भुत संगम बनकर सभी उपस्थित जनों के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129