Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: महावीर इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर रोड पर 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को दो दिन वार्षिक उत्सव का आयोजन

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के गौरवशाली इतिहास से संबद्ध विषय पर बात की जाए तो बेहतर शिक्षा के लिए जब शहर में चुने हुए तीन या चार स्कूल हुआ करते थे उनमें से एक रहा है, "गुरुनानक स्कूल" जो अब बट वृक्ष बन चुका है। शहर के गुरुद्वारा के पास पहली शाखा ओपन हुई, परिणाम स्कूल की साख बढ़ाते रहे तो फिर दूसरी बिल्डिंग राघवेंद्र नगर में खोलनी पड़ी। अब तक चेयरमैन श्री एमएस अरोरा सपत्नीक बच्चों की अच्छी शिक्षा प्रदान करने में जुटे रहे। लेकिन जब अभिभावकों ने विश्वास कायम रखते हुए नवाचार की इच्छा जताई तो सरदार जी के इंजीनियर बेटे महिपाल अरोरा को अंतरराष्ट्रीय कंपनी छोड़कर शिवपुरी आना पड़ा। यानि कि सच्ची लगन, मेहनत के बलबूते पर इस शिक्षा संस्थान ने अपने लगातार विस्तार के क्रम में जब कदम बढ़ाए तो अब "गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल" तक आ खड़ा हुआ है। यहां बच्चों को अत्याधुनिक ढंग से न सिर्फ शिक्षा, खेल, तैराकी, घुड़सवारी,  रोमांचकारी प्रतिस्पर्धा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक पाठ पढ़ाए जाते हैं। 
हो रहा वार्षिकोत्सव का आयोजन 
महावीर इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को वार्षिक उत्सव का विशाल आयोजन होने जा रहा है। स्कूल की नींव को खून, पसीने और मेहनत से सींचने वाले आधार स्तंभ चेयरमैन सरदार एमएस अरोरा जी और सेक्रेटरी एसके अरोरा जी, संचालक श्रीमती नीलम, महिपाल अरोरा, प्रिंसिपल मिसेज कीर्ति चावला, कुलदीप श्रीवास्तव भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि दोनों दिन के आयोजन गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर पिपरसमा रोड शिवपुरी पर होंगे। 
27 को प्रथम दिन का आयोजन 
स्मृति के रंग, सभ्यता के सँग” ANNUAL FUNCTION 2025 का प्रथम आयोजन 27 दिसंबर शनिवार की शाम 4 बजे से होगा। मुख्य अतिथि होंगे श्री राजेश चौधरी जी, कमांडेंट, टेलीकॉम बटालियन आईटीबीपी शिवपुरी एवं विशेष अतिथि होंगे श्री कालूराम जी मीणा द्वितीय कमान अधिकारी टेलीकॉम बटालियन आईटीबीपी शिवपुरी। आयोजकों ने दोपहर 3.30 बजे तक कार्ड के साथ प्रवेश कर स्थान ग्रहण करने की अपील की है। 
28 दिसंबर को द्वितीय दिवस का आयोजन 
"अभिव्यक्ति द एक्सप्रेशन", एनुअल फंगशन 2025 के क्रम में 28 की शाम 4 बजे से  कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि विधायक कोलारस श्री महेंद्र यादव जी, विशेष अतिथि श्री विवेक श्रीवास्तव जी होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129