हो रहा वार्षिकोत्सव का आयोजन
महावीर इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को वार्षिक उत्सव का विशाल आयोजन होने जा रहा है। स्कूल की नींव को खून, पसीने और मेहनत से सींचने वाले आधार स्तंभ चेयरमैन सरदार एमएस अरोरा जी और सेक्रेटरी एसके अरोरा जी, संचालक श्रीमती नीलम, महिपाल अरोरा, प्रिंसिपल मिसेज कीर्ति चावला, कुलदीप श्रीवास्तव भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि दोनों दिन के आयोजन गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर पिपरसमा रोड शिवपुरी पर होंगे।
27 को प्रथम दिन का आयोजन
स्मृति के रंग, सभ्यता के सँग” ANNUAL FUNCTION 2025 का प्रथम आयोजन 27 दिसंबर शनिवार की शाम 4 बजे से होगा। मुख्य अतिथि होंगे श्री राजेश चौधरी जी, कमांडेंट, टेलीकॉम बटालियन आईटीबीपी शिवपुरी एवं विशेष अतिथि होंगे श्री कालूराम जी मीणा द्वितीय कमान अधिकारी टेलीकॉम बटालियन आईटीबीपी शिवपुरी। आयोजकों ने दोपहर 3.30 बजे तक कार्ड के साथ प्रवेश कर स्थान ग्रहण करने की अपील की है।
28 दिसंबर को द्वितीय दिवस का आयोजन
"अभिव्यक्ति द एक्सप्रेशन", एनुअल फंगशन 2025 के क्रम में 28 की शाम 4 बजे से कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि विधायक कोलारस श्री महेंद्र यादव जी, विशेष अतिथि श्री विवेक श्रीवास्तव जी होंगे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें