Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 279 तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन से 3 दिसम्बर को शिवपुरी से मां कामाख्या देवी, गुवाहाटी असम के लिए हुए रवाना, बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिप अध्यक्ष नेहा यादव, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा रहीं मौजूद

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन बुधवार को शिवपुरी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को सुबह मां कामाख्या देवी, गुवाहाटी असम के लिए तीर्थ दर्शन हेतु रवाना हुई।
योजनान्तर्गत शिवपुरी जिले की 08 जनपद पंचायतों एवं 11 नगरीय निकायों से ऑनलाईन कम्पयूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से रेण्डमाईजेशन पश्चात 279 तीर्थ यात्रियों को कामाख्या तीर्थ यात्रा हेतु चयनित किया गया था। आज प्रातः 08:30 बजे तीर्थ यात्रियों के साथ दो डॉक्टर, 06 अनुरक्षक एवं 05 पुलिसकर्मी जिसमें 02 महिला पुलिसकर्मी के साथ रवाना हुई।
सभी तीर्थ यात्रियों को प्रातः वैलकम किट एवं नास्ते के पैकेट वितरित किये गये एवं उनकी सुखद यात्रा के लिये शुभकामनायें दी गई। ट्रेन को नियत समय पर हरी झण्डी दिखाकर रवना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, श्री जसवंत जाटव, पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री प्रहलाद भारती पूर्व विधायक, श्रीमती गायत्री शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। माँ कामाख्या के दर्शन के लिये सभी यात्रीगण अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित थे।
यह उल्लेखनीय है कि सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान पेजयल, चाय, नाश्ता, भोजन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था रेलवे आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है। गंतव्य स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा की जाती है। जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। यह यात्रा दिनांक 08 दिसम्बर को शिवपुरी वापिस आयेगी। उक्त जानकारी सौरभ गौड परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला शिवपुरी ने दी। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129