Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: सबलगढ़ बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार मौर्य पर रुपए लेने का आरोप, आउटसोर्स कमर्चारी के रूप में नौकरी लगवाने के नाम पर कमल किशोर शर्मा से 30 हजार रूपए लिए जाने का आरोप आया सामने, सुनिए वायरल ऑडियो

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
सबलगढ़। सबलगढ़ बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार मौर्य पर उठे सवाल। आउटसोर्स कमर्चारी के रूप में नौकरी लगवाने के नाम पर कमल किशोर शर्मा नामक व्यक्ति से 30 हजार रूपए ले लिए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत विभाग के कई जिम्मेदारों को की गई है लेकिन अपेक्षज आवेदक कमल किशोर शर्मा ने ये आरोप लगाते हुए एक ऑडियो भी जारी की है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह जिस व्यक्ति से बात कर रहा है वह राजेश कुमार है और उसने स्वीकार किया है कि उन्होंने तीस हजार लिए थे। उक्त वायरल ऑडियो में रुपए लेनदेन की बात आते ही व्यक्ति डी ई साहब का फोन आने की बात कहकर फोन काट लेता है। कुल मिलाकर नौकरी के नाम पर रूपए लेने के इस मामले में पड़ताल की आवश्यकता है। बता दें कि उक्त संबंध में शिकायतकर्ता ने श्रीमान प्रबंध संचालक महोदय, निष्ठा परिसर गोविन्दपुरा भोपाल सहित श्रीमान उप महाप्रबंधक महोदय विधुत विभाग सबलगढ को भेजी है। साथ ही उसकी प्रतिलिपि श्रीमान मुख्य महा प्रबंधक महोदय विजलीघर मोतीझील ग्वालियर के साथ साथ श्रीमान महा प्रबंधक महोदय विजलीघर मुरैना की ओर सूचनार्थ प्रेषित की है।
सुनिए वायरल ऑडियो
ये भेजी है शिकायत 
श्रीमान प्रबंध संचालक महोदय
निष्ठा परिसर गोविन्दपुरा भोपाल
विषय- प्रार्थी कमल किशोर शर्मा से उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य द्वारा आउटसोर्स कमर्चारी के रूप में नॉकरी लगवाने के नाम से लिये गये 30,000 रुपए की राशि को वापिस करवाने के संबंध में
उपरोक्त विषय मे निवदेन है कि प्रार्थी से आठ माह पूर्व उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य द्वारा प्रार्थी से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में नॉकरी लगाने के लिए 30,000 रुपए की नगद राशि श्री अरुण कुमार बिंद सहायक प्रबंधक सबलगढ ग्रामीण, श्री रघुवीर यादव कार्यालय सहायक, श्री अरुण सिकरवार 'अ' श्रेणी विधुत ठेकेदार, श्री इदरीश खान कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री विवेक शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर के समक्ष ली गयी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी प्रार्थी के पास मौजूद है लेकिन उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य द्वारा अब आठ माह व्यतीत हो जाने के बाद ये कहकर मना कर दिया गया है कि आप तो ब्लैकलिस्ट हो आपको नॉकरी पर नही रखा जाएगा महोदय प्रार्थी को आज दिनांक तक ना तो नॉकरी मिली है और ना ही उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य द्वारा दिए गए रुपए वापिस मिले है जिससे प्रार्थी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है दिनांक 24.09.2025 को माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल ग्राम पंचायत बर्रेण्ड के ग्राम पर्वतपुरा में प्रवास पर आए हुए थे उस दिन प्रार्थी ने माननीय मंत्री महोदय से अपने पैसे वापस ना मिलने की शिकायत करनी चाही लेकिन उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य द्वारा प्रार्थी को ये कहकर रोक लिया गया कि 15 दिवस के अंदर या तो आपकी नॉकरी लगवा दी जाएगी या आपका पैसा वापिस मिल जायेगा लेकिन आज दिनांक तक दोनों कार्यों में से कोई भी कार्य नही हो पाया है ना प्रार्थी को पैसे वापिस मिले और ना ही प्रार्थी को नॉकरी मिली है, प्रार्थी की स्थिति बहुत दयनीय है प्रार्थी द्वारा उप महाप्रबंधक सबलगढ श्री राजेश कुमार मौर्य से मिलकर कई बार पैसे वापिस करने का निवेदन किया गया है लेकिन आज तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है
अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी के पैसे वापिस करवाने की कृपा करें प्रार्थी जीवनभर ऋणि रहेगा
प्रतिलिपिः-
श्रीमान मुख्य महा प्रबंधक महोदय विजलीघर मोतीझील ग्वालियर की ओर सूचनार्थ प्रेषित।
श्रीमान महा प्रबंधक महोदय विजलीघर मुरैना की ओर सूचनार्थ प्रेषित।
25-12-2025
प्रार्थी
कमल किशोर शर्मा सबलगढ
श्रीमान उप महाप्रबंधक महोदय विधुत विभाग सबलगढ संभाग
विषय- प्रार्थी कमल किशोर शर्मा से महोदय आपके द्वारा आउटसोर्स कमर्चारी के रूप में नॉकरी लगवाने के नाम से लिये गये 30,000 रुपए की राशि को वापिस करने के संबंध में।
उपरोक्त विषय मे निवदेन है कि प्रार्थी द्वारा आठ माह पूर्व महोदय आपको आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में नॉकरी लगवाने के लिए 30,000 रुपए की नगद राशि श्री अरुण कुमार बिंद सहायक प्रबंधक सबलगढ ग्रामीण, श्री रघुवीर यादव कार्यालय सहायक, श्री अरुण सिकरवार "अ" श्रेणी विधुत ठेकेदार, श्री इदरीश खान कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री विवेक शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर के समक्ष दी गयी थी जिसके साक्ष्य भी प्रार्थी के पास मौजूद है लेकिन महोदय आपके द्वारा प्रार्थी को आठ माह व्यतीत हो जाने के बाद ये कहकर मना कर दिया गया है कि आप तो ब्लैकलिस्ट हो आपको नॉकरी पर नही रखा जाएगा महोदय प्रार्थी को आज दिनांक तक ना तो नॉकरी मिली है और ना ही महोदय आपको दिए गए रुपए वापिस मिले है जिससे प्रार्थी मानसिक रूप से परेशान है दिनांक 24.09.2025 को माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल ग्राम पंचायत बर्रेण्ड के ग्राम पर्वतपुरा में प्रवास पर आए हुए थे उस दिन प्रार्थी ने माननीय मंत्री महोदय से अपने पैसे वापस ना मिलने की शिकायत करनी चाही लेकिन महोदय आपके द्वारा प्रार्थी को ये कहकर रोक लिया गया कि 15 दिवस के अंदर या तो आपकी नॉकरी लगवा दी जाएगी या आपका पैसा वापिस मिल जायेगा लेकिन आज दिनांक तक दोनों कार्यों में से कोई भी कार्य नही हो पाया है ना प्रार्थी को पैसे वापिस मिले और ना ही प्रार्थी को नॉकरी मिली है।
अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी के पैसे 24 घंटे के अंदर उपरोक्त पांचो कर्मचारियों के समक्ष नगद वापिस करने की कृपा करें प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा. महोदय पैसे वापिस ना मिलने की स्थिति में प्रार्थी को मजबूरन वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगानी पड़ेंगी।
दिनांक 22-12-2025
प्रार्थी
कमल किशोर शर्मा।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129