* परिवहन विभाग मूकदर्शक बनकर देख रहा तमाशा
ग्वालियर। ग्वालियर से गुना के बीच चलने वाली कमला ट्रैवल्स की बस में गुरुवार की दोपहर बस के इंजन के पास लगे ac पैनल में आग भड़क गई। उक्त घटना घाटीगांव के पास बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बस ग्वालियर से शाम 3:40 बजे रवाना हुई तभी रास्ते में घाटीगांव के पास अचानक बस के आगे के हिस्से में जलने की बदबू आने लगी। कुछ ही देर बाद धुआं निकलने लगा और AC पैनल में आग भड़क गई। बस चालक और स्टाफ की तत्परता से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा बस हादसा होने से टल गया। आए दिन बसों में शॉर्ट सर्किट को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है इस प्रकार बसों में हो रहे शॉर्ट सर्किट, एसी पेनल में आग एवं सड़कों पर दौड़ रही बिना फिटनेस बिना मेंटेनेंस की बसों पर परिवहन विभाग आखिर कबकार्यवाही करेगा। विभाग की अपने कार्य के प्रति लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। बसों में ना तो सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं और ना ही वाहनों की फिटनेस की जांच ठीक तरीके से की जा रही है। सोशल मीडिया पर बसों को लेकर कई मामले ऐसे आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद परिवहन विभाग कार्रवाई करने की बजाय मौन साधे बैठा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि विभाग की उदासीनता के कारण आखिर कब तक यात्रियों की जान से खिलवाड़ होता रहेगा।कब तक बिना फिटनेस और बिना मेंटेनेंस वाली बसें सड़कों पर दौड़ती रहेंगी और कब तक कार्रवाई फाइलों और कागजों तक सीमित रहेगी।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें