शिवपुरी। मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंजिल मगर, लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया...किसी ने क्या खूब कहा है कि ये सोचकर मत बैठो कि हम अकेले क्या करेंगे, बल्कि अकेले ही उठकर चल पड़ो जिससे मंजिल करीब आ जाए। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही युवा की जो कल अकेला चला था, किसी चौराहे पर हाथ में तख्ती लेकर मन की बात जनता के बीच रखता था, फिर झाड़ू उठाने लगा और सार्वजिंक स्थल की सफाई करने लगा। आज वह अकेला नहीं है बल्कि कई और युवा इस अभिषेक प्रेम दुबे के मिशन में शामिल हो चुके हैं। उसने THE BETTER SHIVPURI के बेनर तले समय समय पर अभियान चलाना जारी रखा है। इसी क्रम में बीते रोज भुजरिया तालाब पर सफाई कार्यक्रम रखा गया, जिसमें नगरपालिका के स्वच्छता कर्मियों के साथ मिलकर तालाब के घाटों पर सफाई की गयी! अभिषेक ने कहा कि सफाई के पहले और बाद की तस्वीरों से समझा जा सकता है कि कितनी गंदगी जमा हो गयी थी! लोगों से निवेदन है की अब तालाब में कचरा ना फेंके इसे साफ़ बनाये रखने में सहयोग करें। जिससे स्वच्छ शिवपुरी स्वच्छ भारत की बात सार्थक हो सके।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें