बागेश्वर धाम। मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव बागेश्वर बालाजी के दरबार पहुँचे, जहाँ उन्होंने माथा टैंक और बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने गौशाला पहुँचकर गायों के दर्शन किए और उन्हें चारा-गुड़ खिलाया।
राजपाल यादव जी ने महाराज श्री से मुलाकात की। महाराज जी ने उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और पिछले दिनों राजपाल यादव ने पूज्य प्रेमानंद बाबा से हुई मुलाकात में उन्होंने जो अपने आप को मनसुखदास के रूप में बताया, उसको खूब सराहा और आशीर्वाद दिया।
राजपाल यादव महाराज जी के आवास भी गए, जहाँ उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया और भोजन-प्रसाद ग्रहण किया। महाराज श्री के घर में लगे एक स्केच चित्र को देखकर, जिसमें महाराज जी और माता जी का चित्र था ,उस पर लिखा था "अब जल्दी शादी कर ले मेरे लाल”, राजपाल यादव ज़ोर से हँस पड़े और अपनी हास्य शैली में उसी वाक्य को दोहराते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस दौरान महाराज जी की माताजी ने राजपाल यादव जी को गुल्लू नाम से पुकारा। माता जी ने कहा कि हमने आपकी एक फ़िल्म बहुत पहले देखी थी 'भागम भाग', जिसमें आपका नाम गुल्लू था। हमें तो आपका नाम गुल्लू ही पता है, जिसको सुनते ही राजपाल यादव ने खूब हँसी ठहाके लगाए और कहा कि आप हमारी छोटी माँ हैं, आपके लिए आज से हम गुल्लू ही हैं।
उन्होंने महाराज जी की जन्मभूमि भी देखी तथा अपने अनुभव का एक वीडियो ब्लॉग भी बनाया, माता जी और पूरे परिवार के साथ मुलाकात के बाद बागेश्वर बालाजी महाराज के दर्शन के बाद राजपाल यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम में छुआछूत, आडंबर और असमानता से परे एक सकारात्मक, पवित्र और समदर्शी वातावरण महसूस होता है।
राजपाल यादव ने कहा कि जिस उम्र में युवा अपने भविष्य की योजना बनाते हैं, उस उम्र में बागेश्वर धाम के शास्त्री जी समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ से निकलने वाली प्रेरणा, सेवा और समर्पण की भावना अद्भुत है, राजपाल जी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी को अनुग्रह की उपाधि देते हुए कहा कि आप युवाओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत हैं। आपका कार्य मिसाल है। ईश्वर आपको स्वस्थ रखे ताकि आप राष्ट्र और विश्व के कल्याण की सेवा निरंतर करते रहें।
राजपाल यादव ने अंत में कहा कि बागेश्वर धाम का यह दरबार समाज, राजनीति, परिवार और विश्वनीति हर क्षेत्र में सेवा का प्रतीक बन चुका है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें