करेरा। कलेक्टर न्यायालय शिवपुरी ने देवस्थान साई की तकिया मीरान सुल्तान सदर हजरत सूफ़ी बाबा फरवर अली दूरवेश (बाबा कपूर) बड़ा बाजार करेरा जिला शिवपुरी के गद्दी नशीन मुजाविर/मुतवलि (पुजारी) के नियुक्ति के लिए शानू खान उर्फ जीशान अली चेला हाजी दिलदार अली शाह मलग के पक्ष में आदेश पारित किया है! पूर्व में SDM करेरा ने शानू खान के पक्ष में आदेश पारित किया था, जिसकी अपील अशफ़ाक बाबा उर्फ शोहरत अली निवासी- जालौन ने कलेक्टर शिवपुरी मे की थी ,न्यायालय कलेक्टर शिवपुरी ने अपील निरस्त करते हुए, शानू खान की नियुक्ति को वैध घोषित किया, प्रकरण में दोनों जगह करेरा तथा शिवपुरी मे शानू खान की और से पैरवी संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता ने की ! अपने पक्ष में फैसले के बाद शानू खान और उनके परिवारजनों ने शिवपुरी आकर अपने वकील के लॉ चैम्बर मे आकर शुक्रिया अदा करते हुए, पूल मालाओं से स्वागत किया!संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता ने अपने सम्मान के लिए पक्षकारों को साधुवाद कहा है!










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें