शिवपुरी। शहर में आज मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हॉली बड्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जागरूकतारैली निकाली गई। इस रैली में स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों में मानव अधिकारों से जुड़े संदेश वाले पोस्टर एवं बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया।
रैली के बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने समाज में मानव अधिकारों के महत्व, सभी के लिए समानता और सम्मान का संदेश प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों और समाज दोनों में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने आगे भी इस तरह की गतिविधियाँ जारी रखने की बात कही।
इस आयोजन ने शहरवासियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला और बच्चों ने अपने संदेश से सभी का ध्यान आकर्षित किया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें