शिवपुरी। नगर के माधव चौक पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटक, क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नेता, सपाकस पार्टी ने मिलकर आईएएस संतोष वर्मा का पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर वर्मा के विरुद्ध केस दर्ज करने, बर्खास्त करने आदि की मांग काज्ञापन सौंपा। बता दें कि वर्मा ने बीते दिनों ब्राह्मण समाज की बेटी को लेकर गलत बयानी की है। जिसे लेकर ब्राह्मण समाज खासे गुस्से में है। आज ब्राह्मण समाज के नेता भरत शर्मा, डॉ सुखदेव गौतम, पुरुषोत्तमकांत शर्मा, गायत्री शर्मा, भानु दुबे, राजेंद्र दुबे खजूरी, वरिष्ठ लेखक प्रमोद भार्गव,शिक्षाविद एमएस चौबे, एडवोकेट संजीव, sappaks पार्टी के नेता महेंद्र कुमार दुबे, महेंद्र उपाध्याय, नंदू शर्मा, राजू शर्मा, लालू शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, रघुराज सिंह, मध्यांचल बैंक के पूर्व अधिकारी बीडी गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, शशि शर्मा, ऊषा भार्गव सहित अन्य महिलाओं ने गहन आक्रोश व्यक्त कर नारेबाजी की और ज्ञापन भेंट किया।
इधर करैरा से आए विप्र जन एसपी से मिले
*एक और फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्राह्मण समाज एवं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने पर समाज में रोष
*एक बार फिर समाज जनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की जांच करते हुए की कठोर कार्यवाही की मांग
शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज सेवा समिति करैरा के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित श्री राजेश दुबे भोला महाराज, जो स्वर्गीय श्री रामजीलाल दुबे के पुत्र हैं और समाज में अपनी सेवाभावना के लिए जाने जाते हैं, उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व में एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और इस फर्जी आईडी पर उनके नाम के साथ एक महिला का नाम जोड़कर भ्रामक, भड़काऊ और अश्लील भाषा में पोस्ट डाली जा रही हैं। इतना ही नहीं, ऐसे दो से तीन और फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाए गए हैं। इसे लेकर जिले भर के ब्राह्मण समजा में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर एक जहां पूर्व में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं सदस्यों विप्र बंधुओं ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ को ज्ञापन सौंपा, तो वहीं जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर ब्राह्मण समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई थी कि दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जावे। इस मामले एक बार पुनः एसपी कार्यालय पहुंचकर एक और फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने और उसका दुरूपयोग करने को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
जिला मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज के भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज अध्यक्ष महेश शर्मा,के साथ करैरा से आए वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा, कपिल गुप्ता एवं अन्य ब्राह्मण समाज के बन्धुजन मौजूद रहे जिन्होंने करैरा में ब्राह्मण समाज सेवा समिति करैरा के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित श्री राजेश दुबे भोला महाराज की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और उससे भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण समाज की छवि को धूमिल किया गया है, इससे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ही नहीं बल्कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इस कृत्य से समाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है और शहर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठों ने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज को बांटने और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों विप्र बंधुओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस दूसरी फर्जी आईडी के संबंध में कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित फर्जी आईडी की साइबर जांच कराई जाए, अपराधी की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उस पर आईटी एक्ट के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही फर्जी आईडी को तत्काल बंद कराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी के नाम और प्रतिष्ठा से खिलवाड़ न कर सके।

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें