#धमाका_अतीत_के_झरोखे_से: "भारत के डालडा की चिट्ठी, पाकिस्तान की मालती के नाम।" याद आए शिवपुरी जिले के मशहूर कवि इनायत अली खां डालडा
शिवपुरी। रहें न रहें हम....दुनिया में आए हो तो कुछ ऐसा कर लीजिए जो आपके जाने के बाद भी आपकी याद दिलाता रहे। आज के इस अतीत के झरोखे में शिवपुरी जिले के मशहूर कवि इनायत अली खां को हम याद कर रहे हैं। उनकी इस याद को संजोने का मौका हमारे शहर के गूगल ज्ञान से कमतर नहीं जाने माने कवि अरुण अपेक्षित जी ने हासिल कराया है। अपेक्षित जी ने बताया कि इनायत अली खां डालडा के नाम से मशहूर थे। चाहे मुशायरा हो अथवा कवि सम्मेलन आप पूरा का पूरा मंच अकेले लूट लेते थे। आप मज़ाहिया शायर (हास्य कवि) थे। इनकी एक लम्बी प्रेम कविता थी "भारत के डालडा की चिट्ठी, पाकिस्तान की मालती के नाम।" यह कविता श्रोताओं को खूब हंसाती थी और अंत में राष्ट्रप्रेम का संदेश दे जाती थी। आप पढ़े लिखे नहीं थे। सारी कविताएं इन्हें मौखिक याद थी। अपने इंतकाल के साथ अपना सारा दीवान भी अपने साथ ले गए। ये चित्र उनकी याद दिला रहा है जो पुरानी शिवपुरी में आयोजित एक कवि सम्मेलन का है जिसका संचालन अरुण जी ने किया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें