शिवपुरी। रोटरी मेडिकल मिशन के दूसरे कैंप का शनिवार को पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरी में आयोजित किया गया जिसमें रोटरी क्लब शिवपुरी अध्यक्ष दीपेश सांखला, सचिव मनीष गोयल एवं रोटरी मेडिकल मिशन के कोऑर्डिनेटर दो एमडी गुप्ता एवं टीम 25/26 , मेडिकल अधिकारी एवं उनकी टीम के साथ दीप प्रजवलन एवं माल्यार्पण कर कैंप का शुभारंभ किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला एवं सचिव मनीष गोयल द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 द्वारा आयोजित होकर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिशा निर्देश अनुसार रोटरी क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में हुआ। इसमें मंडल अध्यक्ष विष्णु परिहार, महामंत्री लखन सेन, सेक्टर प्रभारी राहुल धाकड़, उपसरपंच ग्राम झिरी, रोटरी मिशन में कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एमडी गुप्ता , पवन जैन, डॉ सुशील वर्मा, डॉ दिलीप जैन , राजेश वर्मा एवं शिवपुरी बर्तन व्यवसाय संघ के सचिव कोणार्क का सहयोग रहा। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने कैंप में होने वाले विभिन्न बीमारियों के इलाजों की जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामीणजनों को दी एवं आगामी कैंप में सभी से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर रोटरी क्लब शिवपुरी अध्यक्ष दीपेश सांखला एवं उपस्थित रोटरी सदस्यों द्वारा सभी डॉक्टर मेडिकल स्टाफ एवं सहयोगियों का माल्यार्पण कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें