शिवपुरी। जिला पंजीयक दुष्यंत दीक्षित का गैर ज़िम्मेदाराना कार्य का मामला सामने आया है। सपाक्स पार्टी नेता महेंद्र कुमार दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ग्वालियर के 3 और भिंड के 1 वकील की शिकायत करने के लिये राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के निर्देशानुसार शिकायत के शपथ पत्र को नोटरी करने से इंकार करने वाले शिवपुरी के नोटरी वकीलों की शिकायत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार शिवपुरी से 4/11/25 को जनसुनवाई में की थी। कलेक्टर ने AdM और ADM शुक्ला ने DR को उक्त आवेदन भेज दिया, लेकिन हद ये है कि DR ने कारवाई न करते हुए उक्त शिकायत के जवाब में यह लिख कर मेरा आवेदन वापिस कर दिया कि जिले से बाहर के नोटरी हैं. दुबे का कहना है कि शासन ने इन DR को बहुत महत्वपूर्ण जबाबदारी का पद दे रखा है और इन्हें यह भी नहीं दिखा कि शिवपुरी के नोटरी ही हैं जो ग्वालियर, भिंड के वकीलों की नोटरी नहीं कर रहे हैं जिनकी हमने शिकायत की।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें