शिवपुरी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) भोपाल के कुलपति डॉ एससी चौबे ने विश्वविद्यालय के घटक संस्थान यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी का औपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की और कॉलेज के समग्र विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कुलपति ने संस्थान के संचालक डॉ एस के धाकड़, विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों के साथ बैठक कर शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने, नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शोध एवं नवाचार किसी भी तकनीकी संस्थान की पहचान होते हैं और छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
दौरे के दौरान कुलपति ने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का विजिट किया। उन्होंने अधोसंरचना के बेहतर उपयोग, उद्योग–संस्थान सहयोग तथा विद्यार्थियों के कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता बताई।
कुलपति जी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में यूआईटी शिवपुरी को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक, अधिकारी, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुलपति जी का यह दौरा संस्थान के संचालक ने संस्थान के लिए प्रेरणादायक और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें